धाकड़ अदाज में आ रही  Tata blackbird SUV

Inernet Desk: कंपनी एक के बाद में एक अपने धाकड़ गाड़ियों को लॉन्च कर रही है। वही ग्राहकों के कंपनी के मिड साइज सेगमेंट में Tata blackbird SUV का इंतजार है।
 

Haryana Update:  देश के घरेलू मार्केट में देशी ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स  धमाल कर रही है। कंपनी एक के बाद में एक अपने धाकड़ गाड़ियों को लॉन्च कर रही है। वही ग्राहकों के कंपनी के मिड साइज सेगमेंट में Tata blackbird SUV का इंतजार है। वही हाल के मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी जल्द ही Tata blackbird SUV को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। कंपनी Blackbird को पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन विकल्प के अलावा इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर सकती है।


 

 

 

 

 

Tata blackbird SUV का लुक-  लुक्स के मामले में यह अपने डिजाइन Tata Safari के डार्क एडीशन जैसा हो सकता है जिसमें पूरा लुक काले रंग में नजर आता है। हालांकि, इसे ज्यादा शानदार और मस्कुलर डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसके बाहरी लुक से लेकर केबिन तक को कॉस्मैटिक अपडेट दिए जा सकते हैं और स्लिक रुफ और बड़े ओवरहैंग के साथ बिल्कुल नया रियर डिजाइन देखने को मिल सकता है।
 

Tata blackbird SUV के साइज और फीचर्स की बात करें तो,  नए सिल्हूट के साथ अपकमिंग कार Tata Nexon से बड़ी हो सकती है। इसके इंटीरियर के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है। वही उम्मीद की जा रही है कि  Blackbird में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर मल्टी-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसरऔर पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

वही ब्लैकबर्ड में दो इंजन विकल्प होंगे। पहला 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन। इन दोनों इंजनों को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा जाएगा।


 

इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च होगी ब्लैकबर्ड- बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स  इसका एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी बाजार में उतारा जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपकमिंग SUV को टाटा की हाल ही में लॉन्च हुई Nexon Max की बैटरी रेंज से लैस किया जा सकता है। SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 40KWh का बैटरी पैक भी उपलब्ध है। जिसकी बैटरी रेंज 400 किलोमीटर तक होगी।

 
 

 इन गाड़ियों से होगा मुकाबला- भारतीय बाजार में एक बार लॉन्च होने के बाद में टाटा ब्लैकबर्ड का मुकाबला भारतीय बाजार मे इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, MG Astor and Maruti Suzuki S-Cross  जैसी कारों से होगा।

For more news click on this link