ये 7 सीटर कार देती है 19kmpl का माइलेज, मिल रहा डिस्काउंट, जानिे कीमत
Renault Triber 7 Seater MPV: अगर आपका परिवार बड़ा है तो आपको एक साथ सफर करने के लिए बड़ी car की ही जरूरत पड़ेगी. लेकिन, अगर आप चाहते हैं कि आपके पास बड़ी गाड़ी भी हो और ज्यादा पैसा भी खर्च करना ना पड़े, तो इसके लिए Indian car market में कई ऑप्शन हैं.
भारत में कई सस्ती 7 सीटर कार हैं, जिनमें Datsun GO+, Renault Triber and Maruti Suzuki Ertiga शामिल हैं. फिलहाल, इनमें Renault Triber पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसीलिए, आज हम आपको रेनो ट्राइबर के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
Also Read this News- Bank Holidays August 2022: इस हफ्ते लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट
इंजन और माइलेज
रेनो ट्राइबर में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 72PS पावर और 96NM टॉर्क जनरेट कर सकता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी, दोनों ऑप्शन में आता है. 19 kmpl तक का माइलेज दे सकती है. एएमटी में माइलेज थोड़ा कम है. एमपीवी कुल 10 वेरिएंट में आती है.
कीमत और सेफ्टी रेटिंग
रेनो ट्राइबर की कीमत 591800 रुपये से शुरू होती है और 850800 रुपये तक जाती है. इसका बेस वेरिएंट RXE है, जो 591800 रुपये का है. वहीं, टॉप वेरिएंट RXZ EASY-R DUALTONE है, जो 850800 रुपये का है. ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में इसे एडल्ट के लिए 4 स्टार और चाइल्ड के लिए 3 स्टार रेटिंग दी है.
फीचर्स
रेनो ट्राइबर में 14-इंच फ्लेक्स व्हील, पियानो ब्लैक फिनिश के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड, नई स्टाइलिश फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पूरी तरह से डिजिटल व्हाइट LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम रिंग के साथ HVAC नॉब्स, ब्लैक इनर डोर हैंडल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है.
Also read this News- Defence News: चीन पर है पैनी नजर, Drone विकसित कर रहा HAL
कार में स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्स मिल जाते हैं. इसके अलावा, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
ऑफर
रेनो की ओर से MPV पर 60,000 रुपए का ऑफर दिया जा रहा है, यह ऑफर महाराष्ट्र, गोवा, केरल और गुजरात में मिल रहा है. इसमें कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सेसरीज और स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत बेनिफिट्स शामिल हैं. अन्य राज्यों में कंपनी इस पर 55,000 रुपए तक बेनिफिट्स ऑफर कर रही है.