Upcoming Car In August 2022: अगले महीने लॉन्च होंगी ये 5 जबरदस्त कारें, जानिए नाम और डिटेल्स

New Delhi, Auto Desk. कुछ महीनों बाद त्योहारी सीजन आने वाला है, जिसको देखते हुए वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां कई प्रकार की रणनीति बना रही हैं। इस महीने जुलाई में कई गाड़ियां लॉन्च हुई हैं, वहीं अगस्त 2022 में भी 5 कारें लॉन्च होने वाली है।

 

आइये जानते हैं अपकमिंग कारों की लिस्ट


1. New Hyundai Tucson - Launch on August 4
हुंडई ट्यूसों की कीमतों की खुलासा 4 अगस्त को होने वाला है। Hyundai Tucson को पहले से लंबा और चौड़ा रखा गया है और इसके व्हीलबेस में 3.4 इंच का इजाफा किया गया है। इसके अलावा, पिछले विंडशील्ड पर हुंडई लोगो और चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील नजर आएंगे। लाइटिंग की बात करें तो ट्यूसॉन में इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल मिलेगा। एसयूवी में आगे और पीछे सभी LED लाइटिंग की सुविधा से लैस होगी।

 


 

2. Toyota Hyryder - Launch on August 16
टोयोटा हाइराइडर को भारतीय बाजार में 16 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Hyryder का मुख्य आकर्षण इसका माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो अपने सेगमेंट में इस तरह का पहला है। साथ ही यह माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव पाने वाला सेगमेंट का पहला मॉडल भी है। हाई राइडर में 1.5-लीटर इंजन दिया गया है। यह इंजन 68 किलोवाट का आउटपुट देता है और यह 122Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

 

 


3. Five Mahindra Electric SUVs - Unveil on August 15
महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म बना रही है, जिसका मकसद महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों को बनाने का है। कंपनी 15 अगस्त को अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने के लिए तैयार है।


4. New Maruti Alto - Launch on August 18
तीसरी पीढ़ी का यह ऑल्टो अपने आप में पहला फुली रीडिज़ाइन मॉडल होगा। पहले मिली स्पाई तस्वीरों के आधार पर अपकमिंग ऑल्टो पिछले साल लॉन्च हुई नई सेलेरियो से स्टाइलिंग को साझा कर सकते हैं।

 

इसमें बड़े स्वेप्टबैक हेडलैंप, रिप्रोफाइल्ड फ्रंट और रियर बंपर, नए फॉग लैंप हाउसिंग और अपडेटेड टेललाइट्स को शामिल किया जा सकता है। नई ऑल्टो 18 अगस्त को लॉन्च हो सकती है।


5. Mercedes AMG EQS 53 4Matic+ - Launch on August 24
लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज अगले महीने 24 अगस्त को Mercedes AMG EQS 53 4Matic+ लॉन्च करने के लिए तैयार है।