Vivo करने जा रहा बेहद पतला Smartphone लॉन्च! देखिए डिजाइन व फीचर्स 

Vivo is going to launch a very slim Smartphone! See design and features

 

Vivo Y75 Launch in India and Features: क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और फिलहाल रिसर्च कर रहे हैं कि कौनसे ब्रांड का स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर होगा? आपको बता दें कि एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) जल्द ही भारत में एक बेहद पतला और खूबसूरत स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. आइए वीवो के इस नए स्मार्टफोन, Vivo Y75 के बारे में डिटेल में जानते हैं..

 

 

Also Read This News-Gyanvapi Mosque row: 'कहीं देश में एक बार फिर न लौट आए 1980-90 का काला दौर', जानिए वजह

भारत में लॉन्च होने जा रहा Vivo Y75

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो (Vivo) ने अपने नए स्मार्टफोन, Vivo Y75 को आधिकारिक तौर पर भारत में टीज कर दिया है. इस स्मार्टफोन को आने वाले दिनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी एक तस्वीर के जरिए, कंपनी की तरफ से ही सामने आई है. साथ ही, वीवो ने एक छोटा-सा वीडियो भी शेयर किया है. फिलहाल लॉन्च डेट को लेकर खुलासा नहीं हुआ है.

देखते रह जाएंगे Vivo Y75 की डिजाइन

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, इस स्मार्टफोन से जुड़ी एक शॉर्ट वीडियो कंपनी की तरफ से शेयर की गई है. उस वीडियो के हिसाब से Vivo Y75 काफी पतला होगा और इसका पिछला हिस्सा मल्टी-कलर्ड एफेक्ट के साथ आ सकता है. वीडियो में फोन देखने में काफी स्टाइलिश है और इसका कैमरा मॉड्यूल रेक्टैंगल शेप में दिया गया है. आइए इस स्टाइलिश फोन के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.      

Also Read This News-Monsoon Update: Monsoon reaches the Bay of Bengal, know when it will rain in your city

Vivo Y75 के फीचर्स

आपको बता दें कि आधिकारिक तौर पर अभी Vivo Y75 के फीचर्स को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. वीवो के इस स्मार्टफोन के फीचर्स लीक जरूर हुए हैं. इन लीक्स के हिसाब से Vivo Y75 फूल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है और इसमें आपको 8GB तक RAM भी दिया जा सकता है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलिओ G96 SoC पर काम कर सकता है और इसमें आपको 50MP के प्राइमेरी सेंसर वाला ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है.

कहा जा रहा है कि Vivo Y75 में आपको 44MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. ये फोन 4050mAh की बैटरी और 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. इसमें आपको 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है.

फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस बारे में भी जानकारी सामने आ जाएगी.