Apple' ग्राहकों के लिए लॉन्च करने जा रहा है iPhone 15 स्मार्टफोन से लेकर ये शानदार AirPods

Apple हर साल की तरह इस साल भी अपने कस्टमर्स के बीच अपनी खास पेशकश लेकर आ रहा है। आप इस इवेंट में नए प्रोडक्ट्स, सॉफ्टवेयर और लॉन्चेज के बारे में हर अपडेट जान पाएंगे। आपको iPhone 15 के खास फीचर्स और कीमत पर भी अपडेट मिलेगी। इस लेख के जरिये जानिए इनसे जुड़ी हर सारी अपडेट
 

Apple इस साल की अपने प्रोडक्ट्स की स्पेशल पेशकश कल मंगलवार यानी (12 सितंबर ) को करने जा रहा है। इसमें कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश करेगी। वर्तमान सूचनाओं के अनुसार iPhone 15, नए Smartwatches और लेटेस्ट  AirPods भी देखने को मिल सकता है। 

DA New Rule: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, किया गया DA का रूल चेंज, अब इस फॉर्मूले से बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता

इस इवेंट की शुरुआत कंपनी के कैलिफॉर्निया स्थित Cupertino हेडक्वार्टर से सितंबर 12 को सुबह 10 बजे से होगी। इस इवेंट में पेश किए जाने वाले प्रोडक्ट्स में सबसे ज्यादा बज iPhone 15 Pro का है। साथ ही Apple Watch और AirPods के नए रिफ्रेशिंग अवतार को लेकर भी कस्टमर्स के बीच एक्साइटमेंट है।


नए सॉफ्टवेयर्स पर की जाएगी चर्चा

Apple भी अपने उपयोगकर्ताओं के साथ iOS 17, iPadOS 17 और watchOS 10 जैसे अपकमिंग खाश नए सॉफ्टवेयरों पर डिस्कशन करेगा। यह भी खबर है कि इस कार्यक्रम में किसी भी तरह से कोई नई प्रोडक्ट कैटेगरी इंट्रोड्यूस नहीं की जाएगी। Vision Pro हेडसेट को जून में लोगों को पेश किया गया था।  बता दें कि कंपनी को सबसे ज्यादा रेवेन्यू वर्तमान में भी iPhone, Apple Watch और AirPods से ही मिलता है।

सेल में इजाफा करने की कोशिश

इस साल Apple अपनी सेल्स को और बढ़ाने में लगा हुआ है। कंपनी की सबसे बड़ी चुनौती चीन में आ रही है, जहां सरकारी कर्मचारियों को अमेरिकी टेक्नोलॉजी का उपयोग करना वर्जित है। इस वर्ष Apple अपने डाटा पोर्ट और फोन चार्जिंग पोर्ट को USB-C में बदलने जा रहा है। 

इस कदम से भले ही चीजों की परफॉर्मेंस बेहतर होगी लेकिन कंज्यूमर्स को इससे परेशान होने वाली हैं। इससे पहले ऐसा ही बदलाव 2012 में भी देखने को मिला था जब कंपनी ने iPhone 5 में 30 pin iPod कनेक्टर से लाइटनिंग में जाने का फैसला लिया था। आखिर 12 सितंबर को होने वाले इवेंट से कस्टमर्स को क्या-क्या उम्मीदें रखनी चाहिए-

Bank Notes Exchange: फटे या फिर टेप लगे नोटो को बदलना हुआ आसान, बैंक में बदलवाने का ये है तरीका

tags: Apple event, apple launch, apple products, Apple news, iPhone 15 launch, apple watches, AirPods, i pods, i pads, new software i phone, iOS, money Control, hindi,आईफोन, एयर पोड, मैकबुक, आईपोड, आईपैड,Apple Iphone, iPhone 15, iPhone 15 Pro Max, iPhone 15 Series, tech news, Tech News in Hindi