AutoMobile: बाइक Sporty की ऑनरोड कीमत देखें आपके शहर मे, जानिए पूरी खबर
आप को बता दे की sports bike सेगमेंट में Suzuki की पावर भी देखने को मिलती है। इसकी sports bike की कीमतें कम होती हैं। लुक और परफॉर्मेंस के मामले में ये महंगी और लग्जरी बाइक को मात देती हैं।
Haryana Update: जबकि Suzuki का ऐसा ही एक मॉडल जिक्सर है। 150cc इंजन सेगमेंट में जिक्सर अपनी लोगो के दिलो मे जगह बनाने में कामयाब रही है। ऐसे में आप इस बाइक को लेने का विचार बना रहे हैं, आपको देश के 10 बड़े शहरों में इसकी ऑनरोड कीमत बता रहे हैं। सुज़ुकी जिक्सर को स्टैंडर्ड मॉडल के साथ राइड कनेक्ट एडिशन में लिया जा सकता है।
Maruti Suzuki की इस धांसू सस्ती कार ने सबको छोड़ा पीछे, शानदार माइलेज और धाकड़ लुक ने लोगो का जीता दिल
Suzuki Gixxer Features
आप को बता दे जिक्सर 155cc इंजन से लैस है, जो 13.41 bhp की पावर और 13.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। वहीं, Gixxer 250 सीरीज 249cc इंजन से लैस है, जो 26.13 bhp की शक्ति और 22.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।
और इस के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं। इसमें इनकमिंग कॉल, SMS और वॉट्सऐप अलर्ट डिस्प्ले और स्पीड ओवर वॉर्निंग के साथ मिस्ड कॉल, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले और ETA मिलता है। इसमें Android and Apple दोनों डिवाइसों को कनेक्ट किया जा सकता है।
आप को बता दे की जिक्सर के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें SF 250 के लिए मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू, मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 और मैटेलिक सोनिक सिल्वर/मैटेलिक ट्राइटन ब्लू के ऑप्शन मिलते हैं। 150cc Gixxer सीरीज में मैटेलिक सोनिक सिल्वर/पर्ल ब्लेज ऑरेंज, मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और ग्लास स्पार्कल ब्लैक मिलता है।
Maruti Suzuki लांच करने जा रही है 7-Seater धाकड़ SUV, जानिए शानदार फीचर और इस कार का नाम