Benefits ! इन्वर्टर वाला बल्ब मार्केट में मचा रहा है बवाल, यह बल्ब अब बिना लाइट निकल देगा सारी रात !  

Inverter electric Bulb: आम एलईडी बल्ब बिजली जाते ही बंद पड़ जाते हैं, और दुबारा बिजली आने पर ही जलते हैं.ये बल्ब आखिर किस तकनीक पर काम करते हैं. जानिए पूरी खबर... 
 

Inverter electric Bulb: आम एलईडी बल्ब बिजली जाते ही बंद पड़ जाते हैं, और दुबारा बिजली आने पर ही जलते हैं. मार्केट में ऐसे बल्ब भी मौजूद हैं जो बिजली जाने के बावजूद भी कई घंटों तक जलते रहते हैं और पूरे घर में उजाला करते रहते हैं.(Inverter electric Bulb) ये बल्ब आखिर किस तकनीक पर काम करते हैं .

इन्हें क्या कहते हैं या इनकी कीमत किती है अगर आपको इस बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इनके बारे में सब कुछ जान सकें और इनका इस्तेमाल अपने घर पर कर सकें. 

क्या आपका लैपटॉप भी चलते चलते गर्म हो जाता है, तो अजमाए ये सुपर tips और घंटों खेलिए गेम्स !

कौन सा है आखिर ये बल्ब

जिस बल्ब की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Halonix Prime 12W B22 Inverter rechargebale Emergency led Bulb है और आप इसे अमेजन से परचेज कर सकते हैं.(Inverter electric Bulb) बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहक इसे सिर्फ 589 रुपये में परचेज कर सकते हैं, नॉर्मल LED बल्ब से कम्पेयर करें तो इसकी कीमत तकरीबन दोगुनी है लेकिन इसके बावजूद ये नॉर्मल LED बल्ब से काफी ज्यादा बेहतर हैं और आपको घंटों तक लाइटिंग प्रोवाइड कर सकता है.

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

ये LED बल्ब इतने दमदार होते हैं कि बिजली जाने के बाद तकरीबन 4 घंटे तक ये जलते रहते हैं और आप इमरजेंसी के समय इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. (Inverter electric Bulb) खास बात ये है कि इन्हें अलग से चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है और ये खुद ही चार्ज भी होते रहते हैं. 

खासियतें देखे

अगर खासियतों की बात करें तो ये बल्ब बिजली कटौती के दौरान 4 घंटे तक लगातार लाइटिंग बैकअप देता है,(Inverter electric Bulb) इसमें एक शक्तिशाली लिथियम-आयन बैटरी है, जिसे चार्ज करने में 8-10 घंटे का समय लगता है.

ये 12W इन्वर्टर इमरजेंसी एलईडी बल्ब ऑन रखने पर अपने आप चार्ज हो जाएगा.(Inverter electric Bulb)इसका उपयोग आपके घर, खुदरा दुकानों और अस्पताल में आपके अध्ययन / ड्राइंग रूम और बाथरूम में किया जा सकता है. इसमें आपको 6 महीने की वारंटी मिलती है. 

गावों के विकास के लिए सरकार ले के आई है ये शानदार योजना, गलियों से दूर होगा रात का अँधेरा !