भारत की BEST BIKES, शानदार माइलेज और पावरफुल इंजन, जानिए इन बाइक्स की लिस्ट
Top Selling Bikes: मार्च 2023 दोपहिया वाहन उद्योग के लिए सकारात्मक महीना रहा. बीते महीने देश की टॉप दोपहिया ब्रांड्स- हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस और सुजुकी ने बिक्री में मजबूत वृद्धि दर्ज की है.
मार्च 2023 के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 12,26,262 यूनिट्स दर्ज की गई है, जो कि मार्च 2022 के 11,38,101 यूनिट्स के आंकड़े से 7.75 फीसदी अधिक है.
भारत में मौजूद सभी बाइक ब्रांड्स ने मार्च 2023 में अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. ऐसे में चलिए आपको मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स के बारे में बताते हैं…
सबसे ज्यादा बिकीं ये बाइक्स:
Hero Splendor- 2,88,605 यूनिट्स
Bajaj Pulsar- 80,106 यूनिट्स
Hero HF Deluxe- 56,290 यूनिट्स
Also read this news: Upcoming Cars In India: 'Honda' और 'HYUNDAI' की ये दमदार SUV देने आ रही है Creta को टक्कर, जानिए धाकड़ फीचर एंड किलर लुक्स
Honda CB Shine- 35,594 यूनिट्स
TVS Apache- 34,935 यूनिट्स
TVS Raider- 30,346 यूनिट्स
Royal Enfield Classic 350- 27,461 यूनिट्स
Bajaj Platina- 23,923 यूनिट्स
Yamaha FZ- 17,262 यूनिट्स
Royal Enfield Hunter 350- 12,925 यूनिट्स
माइलेज में भी शानदार
हीरो स्प्लेंडर रेंज में कंपनी Splendor Plus और Super Splendor की बिक्री करती है. दोनों बाइक्स में Splendor Plus सबसे ज्यादा बिकती है. कंपनी इस बाइक में 100cc का फ्यूल-इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन के साथ पेश करती है, जो कि 8.02 बीएचपी का पॉवर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 65-70 kmpl की शानदार माइलेज भी मिलता है. हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स शोरूम कीमत 72,076 रुपये से शुरू होकर 74,396 रुपये तक जाती है.
Also read this news: Toyota Innova Hycross की बाजार में मचाया धमाल, 2 साल से भी ज्यादा हुआ वेटिंग टाइम
हीरो स्प्लेंडर रही नंबर-1
बिक्री में हीरो स्प्लेंडर ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है. मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बेस्ट सेलिंग टॉप-10 बाइक्स में हीरो स्प्लेंडर पहले स्थान पर है. स्प्लेंडर की बिक्री के बदौलत हीरो मोटोकॉर्प की मासिक बिक्री में पिछले महीने लगभग 21 फीसदी का उछाल आया. पिछले महीने कंपनी 87,000 ज्यादा वाहनों की बिक्री करने में कामयाब रही.
मार्च 2023 में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री कुल 5,02,730 यूनिट्स हुई है. मार्च 2022 में कंपनी की बिक्री 4.15 लाख यूनिट्स थी. वहीं फरवरी 2023 में कंपनी ने 3,82,317 यूनिट्स वाहनों को बेचा था.