KTM 390 Adventure V बाइक की मार्केट में एंट्री, इतनी कीमत में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जाने डिटेल जानकारी 

KTM  ने भारत में 390 Adventure V बाइक को लॉन्च किया है. कंपनी के लाइनअप में 390 एडवेंचर और एडवेंचर X मॉडल पहले से मौजूद हैं. अब इसमें नई बाइक को जोड़ा गया है, जो खासतौर से लंबे सफर (टूरिंग) के लिए बनाई गई है.

 

KTM  ने भारत में 390 Adventure V बाइक को लॉन्च किया है. कंपनी के लाइनअप में 390 एडवेंचर और एडवेंचर X मॉडल पहले से मौजूद हैं. अब इसमें नई बाइक को जोड़ा गया है, जो खासतौर से लंबे सफर (टूरिंग) के लिए बनाई गई है.

अपने बेस मॉडल के मुकाबले यह मोटरसाइकल अलग सस्पेंशन सेटअप और निचली सीट हाईट के साथ आती है. इसमें भड़कीला सा डिजाइन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग पार्ट्स जोड़े गए हैं. जानिए नए वेरिएंट के फीचर्स और पावर परफॉर्मेंस के बारे में…

यह भी पढ़े:4 मई को होगा कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) का एग्जाम, एडमिट कार्ड हुआ जारी!

KTM 390 Adventure V का डिजाइन

डिजाइन के मामले में ये नई बाइक अपने बेस मॉडल जैसी ही है. इसमें विंडशील्ड, अलॉय वील्स, उठा हुआ फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल वाली सीट्स और डुअल स्पोर्ट टायर दिए गए हैं. इसकी सीट हाईट 830mm है.

यह भी पढ़े:SSC GD कांस्टेबल का रिजल्ट 8 मई को जारी किया जायेगा, फिजिकल 15 मई तक होंगे आयोजित !

KTM 390 Adventure V के फीचर्स

इस मोटरसाइकल में लाइटिंग के लिए LED सेटअप दिया गया है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

KTM 390 Adventure V का इंजन

इस केटीएम बाइक में 373सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मौजूद होगा. इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स और क्विक शिफ्टर के साथ जोड़ा जाएगा. ये सेटअप कुल मिलाकर 43hp की पावर और 37Nm टॉर्क देगा.

सेफ्टी के लिहाज से इसमें आगे और पीछे वाले दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलता है. इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल ABS, अलग-अलग राइडिंग मोड्स और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं. इसका सस्पेंशन सेटअप KTM 390 Duke की तरह है. इसमें आगे की तरफ 43mm के इंवर्टेड फोर्क्स और पीछे साइड मोनो शॉक एब्जॉर्बर मिलता है.

KTM 390 Adventure V की कीमत

इस नई बाइक की कीमत 3.39 लाख रुपये है. इसका स्टैंडर्ड मॉडल भी इसी कीमत पर आता है. इसके अलावा एडवेंचर एक्स मॉडल की कीमत 2.81 लाख है. ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं.