Ferrari 296 GTS: Ferrari Brand New Car हुई Launch, वो भी अपने शानदार Look और Advance Features के साथ
Ferrari 296 GTS: आपको बता दें कि इसमें 8 स्पीड F1 ड्यूल क्लच गियर बॉक्स को भी जोड़ा गया है। यह एक हाइब्रिड कार है इसीलिए इसमें 7.5 किलो आटा वाला बैटरी भी लगाया गया है।
इस Ferrari कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1958 मिली मीटर और ऊंचाई 1191 मिली मीटर का है। वही इसमें आपको 2600 मिली मीटर का व्हीलबेस और 1540 किलोग्राम का वजन मिलता है।
विश्व भर में जब भी स्पोर्ट्स कार की बात आती है तो वहां पर सबसे पहले फेरारी का नाम लिया जाता है। अब कंपनी ने अपनी नई स्पोर्ट्स कार फेरारी 296 जीटीएस (Ferrari 296 GTS) को लॉन्च किया है।
जबरदस्त लुक और पावरफुप इंजन के साथ आने वाली यह कार स्पीड प्रेमियों को काफी पसंद आने वाली है।
Cheapest Diesel Cars: खरीदे डीजल कारें वो भी सस्ते दामों में
इस कार को एरो सिटी स्थित एक होटल में पेश किया गया है। इस नई स्पोर्ट्स कार में 2993 सीसी का इंजन मिलता है
यह इंजन इसे 3 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ पाने में सक्षम है। वही यह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 7.6 सेकेंड में ही पकड़ लेती है।
Market में धूल उड़ा रहा है Redmi 11 Prime Phone, Price में हुई भारी गिरावट