Fisker Ocean: दुनिया की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाली Electric SUV, जानिए इसके ओर Amazing फीचर 

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है, और ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां ऐसे इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगे हैं, जो ज्यादा ड्राइविंग रेंज दें.
 

 Fisker Ocean: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है, और ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां ऐसे इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगे हैं, जो ज्यादा ड्राइविंग रेंज दें.

इसी बीच अमेरिका के कैलिफोर्निया बेस्ड ऑटोमोटिव कंपनी Fisker ने दावा किया है कि, कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी Ocean Extreme यूरोप की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है.

Fisker Ocean के वेरिएंट्स और फीचर्स:

कंपनी ने इसके बेस Sport वेरिएंट में दोटी बैटरी पैक दिया है जो कि सिंगल चार्ज में 443 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.

इसमें बेसिक फीचर्स दिए गए हैं, बावजूद इसके ये किसी भी रेगुलर कार के मुकाबले एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स से लैस है.

इसमें 17.1 इंच का ट्चस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा 'बिग स्काई' रूफ, इलेक्ट्रिक टेलगेट, क्रूज कंट्रोल औश्र ऑटोमेटिक हेडलाइट इत्यादि इस एसयूवी को और भी बेहतर बनाते हैं.

इस एसयूवी के टॉप Extreme वेरिएंट में कंपनी ने पावर फुल बैटरी के साथ ही सोलर पैनल भी दिया है, जो कि सूरज की रोशनी में इसके बैटरी को और भी ज्यादा पावर प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि, इस एसयूवी के रूफ पर दिया गया ये सोलर पैनल अकेल हर साल 2,414 किलोमीटर तक का ड्राइविंग देने में सक्षम है.

इस टॉप वेरिंएट में कंपनी ने 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, लेन-चार्जिंग असिस्टेंस, रोटेटिंग सेंट्रल इंफोटेंमेंट स्क्रीन इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

वहीं मिड रेंज के Ultra वेरिएंट में कंपनी ने हाइपर रेंज बैटरी पैक दिया है जो कि स्पोर्ट के मुकाबले ज्यादा रेंज देता है.

ये वेरिएंट सिंगल चार्ज में तकरीबन 628 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है. इसमें ओपेन स्काई सनरूफ, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रिमोट व्हीकल फाइंडर, स्मार्ट ट्रैक्शन, रियर व्यू मॉनिटर, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इस कार ने सिंगल चार्ज में 707 किलोमीटर (WLTP) तका का सफर किया है.

इस इलेक्ट्रिक ने ये रेंज वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीजर (WLTP) के तहत हासिल किया है.

बताया जा रहा है कि, ये दुनिया की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. Fisker Ocean Extreme को इसी साल बिक्री के लिए लॉन्च किया जाना है, और बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से टेस्ला मॉडल एक्स और मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस जैसे मॉडलों को टक्कर देगी, जो कि क्रमश: 565Km और 587Km तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं.

जबरदस्त पावर और पिक-अप:

Fisker Ocean को कुल तीन ट्रिम में पेश किया जाएगा, जिसमें स्पोर्ट, अल्ट्रा और एक्सट्रीम वेरिएंट शामिल हैं.

इसमें कंपनी ने 271hp की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है. इसका स्पोर्ट वेरिएंट महज 6.6 सेकेंड में ही जीरो से 96.5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

वहीं अल्ट्रा वेरिएंट 533hp का पावर आउटपुट देता है और ये महज 3.9 सेकेंड का वक्त लेती है. इसके अलाव एक्स्ट्रीम वेरिएंट का मोटर 542hp की पावर जेनरेट करता है और यही दूरी तय करने में महज 3.6 सेकेंड का ही समय लेती है.