Xiaomi के इस खूबसूरत स्मार्टफोन को देखते ही लड़किया हो गयी दीवानी, शानदार कैमरा क्वालिटी के इतनी कीमत 

क्या आप एक स्टाइलिश स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो , बहुत Xiaomi अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। 

 

Xiaomi Civi 2s Smartphone: क्या आप एक स्टाइलिश स्मार्टफोन खरीदना चाहते है? अगर हां, तो आपको Xiaomi का एक नया स्मार्टफोन देखने को मिलेगा, जिससे फिलहाल लॉन्च करना बाकी है।

 इस फोन का मॉडल नंबर 23046PNC9C है। इस मोबाइल का नाम उजागर नहीं किया गया है लेकिन इस CIVI सीरीज का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है ये फोन मार्केट में OPPO-Vivo को टक्कर दे सकता हैं। 

इसके साथ ही यह लड़कियों को भी खूब पसंद आने वाला हैं। Xiaomi के इस डिवाइस को चीन में MIIT अथॉरिटी द्वारा अप्रूवल मिला है,

जिसके तहत ये स्मार्टफोन वूमन सेंट्रिक हैं। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं…

Xiaomi Civi 2s Launch Date

फिलहाल, स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। डिवाइस के मॉडल नंबर में ‘2304’ नंबर इंडिकेट करते हैं कि स्मार्टफोन चीन में अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। 

यह भी पढ़े: Atiq Ahmed: काफिले में घुसने की फिराक में अतीक अहमद के गुर्गे! पुलिस कप्तानों को भेजा गया सख्त अलर्ट

इसके हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये जल्द ही आने वाला Xiaomi Civi फोन है, जो काफी पतला होगा। इसके साथ ही इस डिवाइस में कर्व्ड एज के साथ एक AMOLED पैनल डिस्प्ले और एक पिल शेप का कटआउट होने की उम्मीद है। 

कैमरा के लिए इस फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा का एक पेयर होने की संभावना हो सकती है।

Xiaomi Civi 2s Camera Or Features 

इस डिवाइस के बैक साइड की ओर ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलेगा। जिसका प्राइमरी कैमरा OIS-सक्षम Sony IMX800 के साथ होगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलेगा। 

अभी तक जितने भी CIVI फोन आए हैं, उनमें क्वालकॉम चिपसेट मिलते हैं। लेकिन इस आने वाले फोन में डाइमेंशन 8200 SoC होने की संभावना है। हालांकि अभी फोन के फीचर्स सामने नहीं आए हैं।

यह भी पढ़े: यूपी पुलिस SI भर्ती 2023 को लेकर बड़ी अपडेट, जाने पूरी भर्ती डिटेल्स

कई रिपोर्टों में कहा गया है कि अगले Civi डिवाइस को Xiaomi Civi 3 कहा जाएगा। लेकिन, ऐसी संभावना है कि 23046PNC9C एक बेस्ट वर्जन होगा और Xiaomi Civi 2 का उत्तराधिकारी नहीं होगा, जो सितंबर 2022 में आधिकारिक हो गया था। 

इसलिए, यह संभावना है कि डिवाइस को Xiaomi Civi 2s के रूप में लॉन्च किया जाएगा।

वहीं आप इसका कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ समय पहले Xiaomi का धाकड़ स्मार्टफोन Redmi 12C फोन को खरीद सकते है। जिसमें आपको जबरदस्त कैमरा के साथ शानदार बैटरी भी मिल रही है।

 कंपनी अगले हफ्ते इस फोन को मार्केट में लॉन्च करने जा रही हैं। अगर आपका बजट 10 हजार रुपए का है तो आप इस फोन को इस दाम के साथ खरीद सकते हैं।