लोन के नाम पर ठगी करने वाली 3500 apps को गूगल ने हटाया, कहीं आप तो नहीं हैं इनकी चपेट में!

लोन के नाम पर ठगी: Google ने लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले 3500 ऐप्स को 2022 में ऐप स्टोर से हटाया है. इसके साथ ही गूगल ने 14.3 लाख से ज्यादा ऐसे ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है जो नहीं कर रहे थे नियमों का पालन .
 

हाइलाइट्स

  • लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले ऐप्स पर गूगल ने एक्शन लिया है.
  • टेक कंपनी ने 3500 से ज्यादा लोन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया दिया है.
  • गूगल यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए नया टूल लेकर आ रहा है.

नई दिल्ली. Google ने लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले 3500 ऐप्स को 2022 में ऐप स्टोर से हटाया है. इसके साथ ही गूगल ने 14.3 लाख से ज्यादा ऐसे ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. गूगल ने बताया कि उसने 1.73 लाख बैड अकाउंट्स को भी बैन कर दिया है. गूगल ने बताया कि इन ऐप्स ने 16 हजार 350 करोड़ की ठगी की है.

गूगल ने एक स्टेटमेंट में बताया, “भारत में 2022 में हमने पर्सनल लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले 3500 ऐप्स का रिव्यू किया और उनके खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेते हुए उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया. ये ऐप्स प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. हमारी कोशिश है कि हम अपनी पॉलिसीज़ को अपडेट करते रहें और अपने रिव्यू प्रोसेस को बेहतर बनाएं.”

Privacy Sandbox लाएगा गूगल
गूगल ने ये भी बताया कि वो एक Privacy Sandbox लाने की तैयारी में है. प्राइवेसी सैंडबॉक्स ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षित रहती है, वहीं कंपनीज़ और डेवलपर्स आसानी से अपना डिजिटल बिजनेस डेवलप कर सकते हैं. प्राइवेसी सैंडबॉक्स अलग-अलग ऐप्स और साइट्स के जरिए होने वाली ट्रैकिंग को कम करने में मदद करता है.

Loan, bank loan, loan foreclosing, Foreclosure of Loan, before time loan repayment, loan foreclosing benefits, loan foreclosing loss, personal loan, property loan, car loan, bike loan, credit card emi, लोन, पर्सनल लोन, लोन फोर-क्लोजिंग, समय से पहले लोन चुकाने के फायदे,कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले उस ऐप का रिव्यू गूगल प्ले स्टोर पर देख लें, किसी भी रैंडम ऐप को अपने फोन की लोकेशन, गैलरी और और कॉन्टैक्ट का एक्सेस न दें.
आपने भी नोटिस किया होगा कि आप एक ईकॉमर्स वेबसाइट पर कोई सामान देखते हैं और फिर आप जो ऐप या साइट खोलते हैं उसमें उसी सामान का ऐड दिखने लगता है. इसी तरह आप घूमने के लिए कोई लोकेशन खोजते हैं और तमाम ट्रैवल वेबसाइट्स के ऐड आपको दिखने लगते हैं. ये क्रॉस साइट और क्रॉस ऐप ट्रैकिंग का उदाहरण है. प्राइवेसी सैंडबॉक्स से इसे कम किया जा सकेगा.

गूगल ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में प्राइवेसी सैंडबॉक्स को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज़ किया जाएगा. इसके बाद इसे आम यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.

कैसे ठगी करते थे लोन ऐप्स?
पर्सनल लोन देने का दावा करने वाले ऐप्स अपने कम इंटरेस्ट रेट, ज़ीरो इंटरेस्ट पर लोन जैसे लुभावने वादे करके यूजर्स को फंसाकर अपना ऐप डाउनलोड करवाते. ऐप डाउनलोड करने के बाद वो यूजर्स से फोटो अपलोड करने के नाम पर गैलरी का एक्सेस मांग लेते. इसी तरह अलग-अलग तरीकों से वो यूजर्स के कॉन्टैक्स और लोकेशन का एक्सेस ले लेते. इसके बाद फोन की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करके ये ऐप्स यूजर्स को ब्लैकमेल करते और उनसे पैसों की उगाही करते. बीते कुछ सालों में इस तरह की ठगी के कई मामले सामने आए.

इस तरह की ठगी से बचने के लिए ज़रूरी है कि लोन की ज़रूरत पड़ने पर यूजर्स अपने भरोसे के बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई करें. इन बैंकों को RBI गवर्न करता है और बैंक RBI के नियमों के हिसाब से ही लोन पर इंटरेस्ट लेते हैं. ऐसी ही लेटेस्ट ख़बरों के लिए फॉलो करें हमारी वेबसाइट haryanaupdate.com !