Hero Bike Price: महंगी हो गईं Hero Motocorp की ये Amazing Bikes, जानें कितना बढ़ा Price

Hero MotoCorp: देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल सीजन शुरू होने में अब केवल 3 दिन बचे हैं. लोग बेसब्री के साथ दशहरा-दिवाली जैसे बड़े त्योहारों का इंतजार करने के साथ शॉपिंग की प्लानिंग में भी जुटे हैं.
 

Hero Electric Scooter: अगर आप इस सीजन में हीरो कंपनी (Hero Motocorp)की बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पडे़गी. कंपनी ने गुरुवार से अपनी बाइकों के दामों में फिर बढ़ोतरी कर दी है. इस साल यह लगातार तीसरी बार है, जब कंपनी ने प्रॉडक्ट की कीमतें बढ़ाई हैं.

 

Hero Bikes prices hiked by up to Rs 6,000

Hero Bikes की कीमतों में 6 हजार रुपये तक बढ़ोतरी
 

सहयोगी वेबसाइट 'ज़ी बिजनेस' के मुताबिक कंपनी (Hero MotoCorp) ने अपनी Bikes की कीमतों में 6,000 तक की बढ़ोतरी की है. इस साल कंपनी ने तीसरी बार कीमतों में यह वृद्धि की है.

 

Also read this News- Yamaha लेकर आई यह स्टाइलिश स्कूटर, लुक देखकर भूल जाऐंगे स्पोर्ट्स बाइक

 

 

इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने जनवरी और जुलाई में बाइकी के दाम बढ़ाए थे. इन तीनों बढ़ोत्तरियों को मिलाकर देखें तो कंपनी इस साल अब तक अपनी बाइकों के दाम 6 हजार रुपये तक बढ़ा चुकी है. 

 

'लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में उछाल'

कंपनी का कहना है कि उसने दाम बढ़ाने का फैसला लागत में वृद्धि होने की वजह से लिया है. ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि सप्लाई चेन की दिक्कतें और कमोडिटी कीमतों में उछाल, ऑटो सेक्टर के लिए लगातार चिंता का कारण बने हुए हैं.

इसके चलते ऑटो कंपनियों का मुनाफा गिर रहा है, जिससे बचने के लिए वे लगातार प्राइस हाइक कर रही हैं. यह स्थिति केवल हीरो मोटोकॉर्प के सामने ही नहीं आ रही बल्कि सभी ऑटो कंपनियां इससे जूझ रही हैं.

7 अक्टूबर को लॉन्च होगा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero first Vida electric scooter will be launched on  October)


अगर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की नई लॉन्चिंग स्कीम की बात की जाए तो वह अगले महीने 7 अक्टूबर को अपने Vida ब्रांड के तहत पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Electric Scooter) लॉन्च करने जा रही है.

Also read this news- Yamaha ने Delhi मे Mileage Challenge Activity का आयोजन किया, जानिए क्या है इसकी खास बात

कंपनी ने हालांकि इस स्कूटर के Design, Feature और Price के बारे में जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये तक हो सकती है. मार्केट में आने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टक्कर बजाज चेतक, ओला एस1 और टीवीएस आइक्यूब से होगी.