Hero Splendor के नये अंदाज ने Pulsar और Apache को भी चटाई धुल, शानदर लुक और दमदार फीचर देख हो जाओगे पानी-पानी 

भारत में मौजूद सभी बाइक ब्रांड्स ने मार्च 2023 में अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. क्या Hero Splendor मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से है एक चलो इसके बारे में बताते हैं…
 

Hero Splendor के नये अंदाज ने Pulsar और Apache को भी चटाई धुल, शानदर लुक और दमदार फीचर देख हो जाओगे पानी-पानी, दमदार माइलेज और लाजवाब फीचर्स से कर रही मार्केट पर राज मार्च 2023 दोपहिया वाहन उद्योग के लिए सकारात्मक महीना रहा. बीते महीने देश की टॉप दोपहिया ब्रांड्स- हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस और सुजुकी ने बिक्री में मजबूत वृद्धि दर्ज की है. मार्च 2023 के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 12,26,262 यूनिट्स दर्ज की गई है, जो कि मार्च 2022 के 11,38,101 यूनिट्स के आंकड़े से 7.75 फीसदी अधिक है.

यह भी पढ़े: Sarso oil price: असमान से गिरे Oil Mustard के दाम, लगी लोगो की भीड़

भारत में मौजूद सभी बाइक ब्रांड्स ने मार्च 2023 में अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. ऐसे में चलिए आपको मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स के बारे में बताते हैं…

Hero Splendor बिक्री में है No 1
बिक्री में Hero Splendor ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है. मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बेस्ट सेलिंग टॉप-10 बाइक्स में हीरो स्प्लेंडर पहले स्थान पर है. Splendor की बिक्री के बदौलत हीरो मोटोकॉर्प की मासिक बिक्री में पिछले महीने लगभग 21 फीसदी का उछाल आया. पिछले महीने कंपनी 87,000 ज्यादा वाहनों की बिक्री करने में कामयाब रही.
मार्च 2023 में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री कुल 5,02,730 यूनिट्स हुई है. मार्च 2022 में कंपनी की बिक्री 4.15 लाख यूनिट्स थी. वहीं फरवरी 2023 में कंपनी ने 3,82,317 यूनिट्स वाहनों को बेचा था.

यह भी पढ़े: Gas Cylinder Price: सरकार ने दिया बड़ा अपडेट, इस तारीख के बाद 500 रू होगा gas cylinder का दाम

Hero Splendor माइलेज में भी है दमदार
हीरो स्प्लेंडर रेंज में कंपनी Splendor Plus और Super Splendor की बिक्री करती है. दोनों बाइक्स में Splendor Plus सबसे ज्यादा बिकती है. कंपनी इस बाइक में 100cc का फ्यूल-इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन के साथ पेश करती है, जो कि 8.02 बीएचपी का पॉवर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 65-70 kmpl की शानदार माइलेज भी मिलता है. हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स शोरूम कीमत 72,076 रुपये से शुरू होकर 74,396 रुपये तक जाती है.