Hero Xtreme 160r: हीरो ने मार्केट मे लॉन्च की 160 सीसी की नई बाइक, जानें कीमत और फीचर्स 

देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की तरफ से भारतीय बाजार में नई बाइक को लॉन्च किया गया है।
 
 
Haryana Update:- आइये जाने इस बाइक को किन खूबियों के साथ लाया गया है और इसकी क्या कीमत तय की गई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

लॉन्च हुई बाइक

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से 160 सीसी सेगमेंट में नई बाइक एक्सट्रीम 160 आर 4वी को लॉन्च किया गया है।

अच्छी खबर यह है कि कंपनी की तरफ से इसमें कई एडवांस फीचर दिए गए हैं और इसके इंजन में काफी ज्यादा बड़ा बदलाव किया गया है।

 
कितना दमदार इंजन

बाइक में 160 सीसी का ऑयल एयर कूल्ड इंजन(oil air cooled engine) दिया गया है। इसमें अब चार वॉल्व मिलते हैं, इसलिए बाइक के नाम के साथ 4वी जोड़ा गया है।

इंजन से बाइक को 16.6 बीएचपी की पावर के साथ 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। यह इंजन ओबीडी-2 और ई-20 कम्प्लाइंट है। जीरो से 100 किलोमीटर की

स्पीड यह बाइक सिर्फ 4.41 सेकेंड में हासिल कर लेती है। अपने सेगमेंट में यह बाइक सबसे तेज बाइक्स में से एक है।

क्या हैं खूबियां

बाइक में बेहद शार्प एलईडी हैडलाइट्स (LED headlights) इसके साथ एलईडी डीआरएल(LED DRL) दिए गए हैं। साथ ही अपडेटिड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्प्ले में 20 से ज्यादा फीचर्स, ब्लूटूथ, बैटरी हेल्थ, सर्विस अलर्ट, गियर पोजिशन, एसएमएस, मिस कॉल अलर्ट

जैसे बहुत सारे फीचर्स मिल रहे हैं। साथ ही यूएसडी फॉर्क्स से बाइक और ज्यादा स्पोर्टी दिखाई देती है। बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट्स भी मिलती हैं।

कितनी है सुरक्षित

बाइक में सेफ्टी की बात कि जाए तो इसमें ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसमें सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है और इसके साथ

ही बाइक में सात स्टेप शोवा मोनोशॉक (Showa Monoshock)सेटअप मिलता। यह बाइक आपके लिए बहुत खाश होने वाली है ।

tags:-

hero xtreme 160r,hero xtreme 160r price,hero xtreme 160r mileage, hero xtreme 160r top speed,hero xtreme 160r average,hero xtreme 160r cessories,hero xtreme 160r all accessories,hero xtreme 160r all parts price list,hero xtreme 160r all details,new launch bike 2023,new bike 2023 launch in indianew launch bike yamaha,new bikes in india with price list,new bike brands in india,