Mahindra Thar से कितनी सस्ती होगी मारुति जिम्नी? इतनी हो सकती है कीमत
Maruti Suzuki Jimny की आधिकारिक कीमत से तो जल्द पर्दा उठ सकता है लेकिन ऑफिशियल कीमत से पहले इस कार की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है. जानें आखिर ये कार महिंद्रा की थार से कितनी सस्ती होगी.
Auto Expo 2023 के दौरान मारुति सुजुकी ने अपनी नई SUV Jimny से पर्दा उठाया था. 5 दरवाजों वाली इस एसयूवी कार की कीमतों की घोषणा अगले महीने हो सकती है लेकिन ऑफिशियल कीमत सामने आने से पहले इस अपकमिंग कार की कीमत डीलर इनवॉइस के जरिए ऑनलाइन लीक हो गई है
Also Read This News: Dak Vibhag Bharti 2023: डाक विभाग में 8वी पास 1246 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करे आवेदन जानिए डिटेल
Maruti Suzuki Jimny की इतनी हो सकती है कीमत
मारुति सुजुकी Zeta MT वेरिएंट की कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये, Zeta AT वेरिएंट की कीमत 11 लाख 59 हजार रुपये, Alpha MT वेरिएंट की कीमत 12 लाख 29 हजार रुपये और Alpha AT वेरिएंट की कीमत 13 लाख 99 हजार रुपये है. ये सभी कीमतें इस कार की एक्स-शोरूम कीमत है
Maruti Suzuki Jimny के गियरबॉक्स और इंजन डिटेल्स
मारुति की इस कार में 1.5 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.
Maruti Suzuki Jimny के फीचर्स और सेफ्टी
इस कार में आप लोगों को एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले के साथ 9 इंच की स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और Arkamys स्पीकर्स मिलेंगे.
सेफ्टी फीचर्स
अगर बात की जाए मारुति सुजुकी की इस एसयूवी में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार में EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल समेत कई कमाल के फीचर्स मिलेंगे.
Also Read This News: Haryana Update: हरियाणा के इस शहर में बनने जा रहा नया लग्जरी बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लेंस
महिंद्रा थार की कीमत से जुड़ी डिटेल्स
ये तो हुई बात मारुति सुजुकी की अपकमिंग कार जिम्नी के कीमत की. वहीं, Mahindra Thar की अगर कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 10 लाख 54 हजार 500 रुपये से शुरू होती है जो 16 लाख 57 हजार 501 रुपये तक जाती है.
कीमत में अंतर
अगर दोनों ही गाड़ियों के कीमतों पर नजर डालें तो आप देख सकते हैं कि 5 दरवाजों के साथ आने वाली मारुति सुजुकी की जिम्नी के बेस वेरिएंट की कीमत महिंद्रा थार के बेस वेरिएंट की कीमत से 55 हजार 500 रुपये (एक्स-शोरूम) तक सस्ती होगी. वहीं, जिम्नी का टॉप वेरिएंट थार की तुलना में 2 लाख 58 हजार 501 रुपये (एक्स-शोरूम) सस्ता है.