Tata Punch का खेल खत्म करने बहुत जल्द Hyundai Ai3 की भारत में होगी लॉन्च, मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स
Hyundai Motors बहुत जल्द अपनी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी करेगी लॉन्च, जानिये पूरी डिटेल्स
Hyundai SUV: भारतीय वाहन बाजार में छोटी और कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में काफी तेजी आई है। इसे देखते हुए अब हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भी इस सेगमेंट में अपनी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लांच करने की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि दक्षिण कोरियाई बाजार में कंपनी अपनी एक नई एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह हमें जल्द ही मार्केट में देखने को मिलेगी। इसका कोड नेम कंपनी ने Ai3 रखा है। भारतीय बाजार में यह वेन्यू के नीचे आएगी और इसका मुकाबला टाटा पंच (Tata Punch) और Nissan Magnite जैसी एसयूवी के साथ होगा।
Gogoro Electric Scooter के लॉन्च पहले लीक हुई जानकारी, मिलते ये है एडवांस फीचर्स, देखिए पूरी डिटेल्स
इसे कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली कैस्पर के आधार पर तैयार किया है। लेकिन इन दोनों में काफी अंतर है।
Hyundai Ai3 में मिलेगा आकर्षक डिज़ाइन
कंपनी अपनी इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत मे भी स्पॉट किया गया है। लेकिन इसके सिर्फ साइड प्रोफाइल और रियर को ही देखा जा सका है। इसमें आपको आकर्षक विंडशील्ड, सनरूफ और ऊंचे खंभे देखने को मिल जाएंगे।
इसे Grand i10 Nios वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जा रहा है। वहीं इसमे आपको 1.2L का गैसोलीन इंजन देखने को मिलेगा।
कंपनी इसमें दमदार पेट्रोल इंजन ऑफर कर सकती है। जिसकी क्षमता 83 पीएस की अधिकतम पावर और 113.8 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने की होगी।
इसे फाइव-स्पीड मैनुअल या फाइव-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। कई रिपोर्ट्स की माने तो Hyundai Ai3 में स्प्लिट क्लस्टर हेडलाइट, नई LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और टेल लैंप्स देखने को मिल सकते हैं।
इस आने वाली एसयूवी में कंपनी सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टू-टोन इंटीरियर, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, TPMS, ESC, HSA और वैकल्पिक छह एयरबैग जैसे फीचर्स उपलब्ध करा सकती है।
इसके कीमत की बात करें तो मार्केट में इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये के बीच रह सकती है।