ये Websites बेच रही हैं Flipkart, Amazon से भी सस्ता सामान, iPhone और Split AC बिक रहा थोक के भाव 

iPhone And Split AC At Cheaper Rate: हम आपको ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर काफी कम कीमत पर सामान बिक रहे हैं. यहां पर ऑफर्स देखकर आप भी अमेजन और फ्लिपकार्ट भूल जाएंगे...
 

Flipkart और Amazon ऐसी दो ई-कॉमर्स वेबसाइट्स हैं, जो सामान पर बम्पर छूट देती हैं. सेल के समय महंगे से महंगे प्रोडक्ट काफी सस्ते में मिल जाते हैं. ज्यादातर इन्ही वेबसाइट से ऑर्डर करते हैं. लेकिन और भी कई वेबसाइट्स हैं, जो काफी कम कीमत पर सामान बेच रही हैं. जानकर आपको भी हैरानी होगी कि ये वेबसाइट थोक के भाव में सामान बेच रही हैं. यहां पर ऑफर्स देखकर आप भी अमेजन और फ्लिपकार्ट भूल जाएंगे...

 

Blinkit

 

Blinkit का इस्तेमाल काफी होता है, खासकर grocery के लिए. अब कंपनी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी डिलीवर करेगी. यानी iphone और कई products को इस वेबसाइट से ऑर्डर कर सकेंगे. बस आपको ऐप फोन पर install करना है और order करना है. iPhone 14 भी इस app से खरीदा जा सकता है.

 

Paytm Shopping


paytm shopping काफी popular app है. Paytm पर वैसे तो ज्यादातक इस्तेमाल रिचार्ज के लिए किया जाता है. paytm shopping ज्यादा cashback offer करता है. अगर आप paytm से shopping करना चाहते हैं तो ऐप के अंदर ही आपको Paytm Mall मिल जाएगा. जहां से आप सामान ऑर्डर कर सकते हैं.

 

Shopclues

Shopclues पर भी धमाकेदार डिस्काउंट दिए जाते हैं. online shopping के लिए यह भी सबसे शानदार website साबित हो सकती है. यहां से shopping करने पर आपको fast deliveryका भी ऑप्शन मिल जाता है. कंपनी का दावा है कि यहां सामान काफी सस्ता मिलता है. यहां बाकी website के मुकाबले सामान कम कीमत पर मिल जाएगा.