Jeff Bezos: जेफ बेजोस ने चला दांव, निवेश किया एआई स्टार्टअप में
Jeff Bezos News:सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस ने एआई स्टार्टअप कंपनी में बड़ा निवेश किया है, जो गूगल को टक्कर दे सकती है
किस कंपनी में किया है निवेश
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने एक एआई स्टार्टअप (AI Sttartup) में बड़ा निवेश (Invest) किया है. जेफ बेजोस ने सर्च पर फोकस्ड स्टार्टअप कंपनी परप्लेक्सिटी एआई (Perplexity AI) में निवेश किया है. यह कंपनी एआई बेस्ड सर्च के मामले में गूगल को टक्कर दे सकती है. इसमें जेफ बेजोस के अलावा चिप कंपनी एनविडिया व अन्य निवेशकों ने भी पैसे लगाए हैं.
एलन मस्क भी है रेस में शामिल
ब्लूमबर्ग की बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, अभी जेफ बेजोस की टोटल नेटवर्थ करीब 170 बिलियन डॉलर है और वह एलन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. एलन मस्क करीब 200 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले पायदान पर हैं. मस्क भी एआई में निवेश कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी अलग एआई स्टार्टअप कंपनी एक्स डॉट एआई की शुरुआत की है. मस्क ओपनएआई के शुरुआती निवेशकों में भी शामिल रहे हैं.
क्या है कंपनी की वैल्यूएशन
परप्लेक्सिटी एआई की बात करें तो यह स्टार्टअप कंपनी एडवांस्ड सर्च टूल डेवलप करने में स्पेशलाइजेशन रखती है, जो सोर्स और साइटेशंस के साथ इंस्टैंट रिजल्ट देते हैं. कंपनी को सीरिज बी के ताजे फंडिंग राउंड में 73.6 मिलियन डॉलर का निवेश मिला है. इससे कंपनी की वैल्यूएशन बढ़कर 520 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. ताजे फंडिंग राउंड में कंपनी को जेफ बेजोस और एनविडिया के अलावा एनईए, डेटाब्रिक्स, बेसेमर वेंचर पार्टनर्स जैसे निवेशकों से भी फंडिंग मिली है.
कितनी है ग्रोथ
परप्लेक्सिटी एआई की शुरुआत अगस्त 2022 में हुई थी. इसके को-फाउंडर्स हैं अरविंद श्रीनिवास, डेनिस याराटस, जॉनी हो और एंड कोनविन्सकी. इसने उके बाद से अब तक काफी तेज ग्रोथ दिखाई है. कंपनी ने दिसंबर 2022 में अपनी सेवाएं शुरू की थी. उस समय कंपनी के पास महज 2.2 मिलियन विजिटर थे. अभी दिसंबर 2023 के अंत तक कंपनी की वेबसाइट व मोबाइल ऐप के विजिटर्स की संख्या बढ़कर 45 मिलियन हो चुकी है.