JIO 5G Phone: मार्केट में आया है ये नया फोन, जानें क्या होंगे फिचर व किमत
JIO 5G Phone: जल्द ही बाजार में आएगा सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन जियोफोन 5जी । यह फोन लॉन्च से पहले ही लोगो के विचारो मे आया हुआ है जिसका कारण इसकी कम कीमत है। जियो फोन 5जी में प्रगति ओएस को शामिल किए जाने की संभावना है, जो गूगल द्वारा तैयार की गई है। Latest News: Haryana News: आज हिसार में किसानों ने किया रोड जाम, मुआवजे की कर रहें थे माँग
रिलायंस जिओ के फोन की इतनी हो सकती है कीमत
दरअसल रिलाइंस इंडस्ट्री 28 अगस्त को अपनी 46वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन करेगी। रिलायंस A यह इवेंट 28 अगस्त की दोपहर 2 बजे होगा व इस आयोजन को यूट्यूब चैनल व सोशल मीडिया पर लाइव देख सकेंगे। इस आयोजन में कई घोषणाँए की जाएगी। यह भी संभावना है कि इस आयोजन में कंपनी अपने इस 5जी फोन को प्रदर्शित करेगी। इसकी शुरुआती किमत 8000 से लेकर 10000 तक हो सकती है।
उपलब्ध होगे ये फिचर
इस फोन की बिक्री इस साल की आखिरी तिमाही में शुरु हो जाएगी। इस फोन को 6.5 आईपीएस, एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लॉन्च करने की संभावना है। जिसका रेजोल्यूशन 1600 720 पिक्सल व रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज होगा। यह फोन ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट से भी तैयार किया गया है। इसमें आपको 4GB, 6GB दो रैम ऑपसन देने की संभावना है।