Mahindra: नई Electric Cargo हुई लॉन्च,जानिए कीमत और फीचर्स
Mahindra: New Electric Cargo Launched, Know Price and Features
Haryana Update: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा पेट्रोल और डीजल (mahindra, petrol-diesel) के साथ ही अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी अपना फोकस कर रही है। महिंद्रा कंपनी ने हाल ही में अपनी 5 इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय कार मार्केट के लिए पेश किया है।
इलेक्ट्रिक कार लॉन्च-electric car launch
जल्द ही भारतीय बाजार में महिंद्रा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है। इसी के साथ ही महिंद्रा कमर्शियल सेगमेंट (Mahindra Commercial Segment) में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर रही है। इस कंपनी ने अब बैटरी से चलने वाला नया थ्री-व्हीलर कार्गो (माल वाहन) लॉन्च किया है।
related news
Mahindra Zor Grand electric
कंपनी ने इसे Mahindra Zor Grand electric नाम दिया गया है। महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर में 10.24kWh लिथियम-आयन बैटरी का पैक दिया गया है। यह 50Nm टॉर्क के साथ 'बेस्ट-इन-इंडस्ट्री' 12kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल भी करता है। कंपनी का दावा यह है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 100 किमी| तक की रेंज देती है। कंपनी का कहना है कि इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे से कम का समय लगता है।इसकी टॉप स्पीड 50 किमी| प्रति घंटा की होने वाली है।
कंपनी के अनुसार, बेंगलुरु में इस वाहन की कीमत 3.60 लाख रुपये से शुरू होगी। कंपनी ने बयान में यह भी कहा है कि महिंद्रा को कई लॉजिस्टिक्स कंपनियों- मजेंटा ईवी सॉल्यूशंस, ईवीनाउ, येलो ईवी और जिंगो के साथ समझौते के तहत पहले से इस वाहन की 12,000 से ज्यादा की बुकिंग करी है।
related news
फीचर्स-features
इसके फीचर्स की बात करें तो इस लिस्ट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जीपीएस, ऑफबोर्ड चार्जर, केबिन लाइट, मोबाइल होल्डर, लॉक करने योग्य ग्लव बॉक्स, रिवर्स बजर, स्पेयर व्हील प्रोविजन और हैजर्ड इंडिकेटर भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि 5 सालों में यह इलेक्ट्रिक कार्गो एक डीजल कार्गो के मुकाबले में 6 लाख रुपये तक की बचत करने में सक्षम है। जबकि एक सीएनजी 3-पहिया कार्गो की तुलना में 3 लाख रुपये तक की बचत की जाएगी।