Maruti New Grand Vitara: Sigma Variants हो चुका है लॉन्च, कीमत से लेकर Amazing Featuresa" की पूरी डिटेल
Haryana Update, Automobile: भारत में 2022 में मारुति ग्रैंड विटारा लॉन्च हो चुकी है , कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू भी कर दी है. New Grand Vitara Six Variants Sigma, Delta, Zeta, Zeta Plus, Alpha and Alpha Plus में उपलब्ध कराई जा रही है.
Anti Level Varient होने के बावजूद भी सिग्मा वेरिएंट के एक्सटीरियर में अगले डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले में कोई अंतर नहीं मिल रहा है.
सिग्मा वेरिएंट में फ्रंट पर बॉडी कलर्ड बंपर, एलईडी डीआरएल्स और हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स(Body colored bumpers, LED DRLs and halogen projector headlights) भी दी गई हैं. दोनों ही मॉडल्स में ग्रेंडियोर ग्रे और नेक्सा ब्लू कलर की फिनिशिंग भी दी गई है.
"Exterior Color Options"
एसयूवी कार के साथ आर्कटिक व्हाइट, चेस्टनट ब्राउन, ऑप्यूलेंट रेड और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस भी मिल रहे हैं.
सिग्मा वेरिएंट में केवल 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन (103 पीएस/137 एनएम) ही भी दी गई है जिसके साथ 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स भी मिलता है.
Also Read this- Automobile News: इस कार की रफ्तार के आगे फरारी भी मांगेगी पानी, जानिए शानदार फीचर्स
इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट अल्फा में सुजुकी की ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन (एब्डल्यूडी) की चॉइस दी गई है,
मारुति के इस मॉडल ने इस वेरिएंट में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और कवर के साथ 17-इंच के स्टील व्हील्स भी दिए हैं.
रियर साइड पर इसमें एलईडी टेललाइट्स भी दी गई है, इसमें इंफोटेनमेंट और बेसिक म्यूज़िक सिस्टम का अभाव जरूर दिया गया है और इसमें गियर लीवर पर क्रोम एक्सेंट्स भी नहीं मिलता है.
"Auto AC, Steering Mounted Audio and Calling Controls"
मारुति ग्रैंड विटारा के सिग्मा वेरिएंट में Fabric seats, push button start/stop, rear AC vents के साथ Auto AC, Steering Mounted Audio and Calling Controls and All Power Windows भी दी गई हैं.
पैसेंजर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ईएसपी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एकरेज और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स देखने को भी मिलते हैं.