Moto G32: 22 मार्च को Moto G32 का नया वेरियंट होगा लॉन्च, 14 हजार रुपये से कम हो सकती है कीमत

मोटोरोला का नया वेरियंट Moto G32 22 मार्च को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। Moto G32 पहले से भारतीय बाजार में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है लेकिन अब इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

 

मोटोरोला का नया वेरियंट Moto G32 22 मार्च को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। Moto G32 पहले से भारतीय बाजार में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है लेकिन अब इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

Moto G32 की कीमत 11,999 रुपये से होगी। मोटोरोला इंडिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि Moto G32 को पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़े: TOP BIKES: टॉप 10 लिस्ट में बनी नंबर1 बाइक, साड़ी बाइक्स को किया फेल

Moto G32 के स्पेसिफिकेशन और कैमरा

Moto G32 में एंड्रॉयड 12 आधारित स्टोक एंड्रॉयड वाला एक्सपेरियंस देखने को मिलता है। फोन में ThinkShield की सिक्योरिटी के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP52 की रेटिंग भी मिलती है। साथ ही फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080x2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर और स्पोर्ट्स स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन भी मिलते हैं।

Moto G32 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगा पिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़े: Hyundai: हुंडई ने किया प्री-समर सर्विस कैंप शुरू, मिलेंगे ये गजब के फायदे

Moto G32 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W की TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2 और NFC मिलता है। प्रदीप पाण्डेय