New Car Launching : जल्द ही मार्केट मे दस्तक देने वाली है ये नई SUV, बेहतरीन फीचर्स और पावर से होगी लैस

New Tata Safari Launch: टाटा सफारी की नई जनरेशन कुछ दिन पहले टेस्ट के समय स्पॉट की गई. कार के बाहरी से लेकर इंटीरियर तक में बड़े बदलाव किए गए हैं. इस कार मे ऐसे बहुत से फीचर्स दिये गए है जो लोगों को काफी पसंद आने वाले है।  
 

Haryana Update: नई टाटा सफारी को AUTO expo 2024 में लॉन्च जाएगा है. अबकी बार इस कार में पेट्रोल इंजन भी इंट्रोड्यूस (Introduction) करने की खबरें हैं. एसयूवी ADAS मे भरमार फीचर्स मिलने वाले है। 

Upcoming Cars: जुलाई में लॉन्च होने जा रही है ये 2 धांसू गाड़ियां, फीचर्स जान कर हो जाओगे हैरान

टाटा मोटर्स एक बार फिर SUV के बाजार में बड़ा धमाका करने जा रही है. टाटा अपनी सबसे पुरानी और पॉपुलर एसयूवी सफारी की नई पीढ़ी (generation) पूरी तरह से तैयार कर चुकी है. अब इसे लौंचिंग करने की देरी है कुछ दिन पहले इस कार को टेस्टिंग के समय स्पॉट भी किया गया था

हालांकि कार camouflage थी इसलिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन इस कार को देख कर ये अनुमान जरूर लगाया जा सकता है कि टाटा ने सफारी की इस नई जनरेशन मॉडल में बड़े चेंग किए हैं.

सफारी और हैरियर के नए मॉडल की लॉन्चिंग के बारे मे खबरें तो बहुत समय से थीं. लेकिन टाटा ने आधिकारिक तौर पर अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि दोनों ही कार कब तक भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं.

सूत्रों से पता चला है कि सफारी की मॉडल पहले कंपनी इसी साल 2023 मे लॉन्च करने वाली थी लेकिन अब कंपनी auto expo को 2024 के दौरान इसे लॉन्च करेगी. आइये जाने है इन नई टाटा सफारी में क्या क्या बदलाव देखने को वाले है।

 

नया डिजाइन

टाटा सफारी के डिजाइन मे कंपनी से बहुत कुछ बदलाव किया गया है और इस बार इसे काफी दमदार बनाया गया है. सफारी को टाटा की संकल्पना कार पर आधारित डिज़ाइन से तैयार किया गया है. हालांकि कार की लंबाई और चौड़ाई को लेकर इनमे कुछ भी बदलाव नही किया गया है। 

इंफोटेनमेंट सिस्टम मे बदलाव 

इस नई टाटा सफारी में बेहतरीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलने वाला है एसयूवी में अब 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (Touchscreen phototainment) सिस्टम दिया जाएगा. इसी के साथ कार के इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। कार के एसी वेंट्स को भी बदलाव होगा है और अब डैशबोर्ड (dashboard) के सेंटर में प्लेस किया जाएगा. वहीं गियर नॉब भी नए लूक का होगा. कार में नया 4 spoke steering wheel दिया गया है.

 

फीचर्स भी होंगे जबर्दस्त

कार में एंबिएंट लाइट्स को पूरी तरह से चेंग कर दिया गया है और इसके कलर ऑप्‍शंस भी बढ़ाए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, मैमोरी फंक्‍शन सीट, 6 एयरबैग और ADAS मिलने की संभावना जताई जा रही है। 

आ सकता है पेट्रोल इंजन

अभी तक सफारी कार में 2 LItter का डीजल इंजन जाएगा। लेकिन अब कंपनी इसमें पेट्रोल इंजन को भी Introduce कर सकती है. माना माना गया है कि इस नई जनरेशन सफारी में कंपनी 1.5 लीटर का turbo charged petrol इंजन देगी होगा.

 

tags: "tata safari, new tata safari, tata safari launch date, tata safari on road price, tata safari mileage, tata safari features, tata safari specification, safari vs xuv 700, is Tata going to launching new Safari, What is the next version of Tata Safari, Is Tata Safari 5 seater, What is the mileage of the new Safari in 2023, tata safari price on road, tata safari top model price, tata safari dark edition, tata harrier price, tata safari price in india,

Upcoming Cars: जुलाई में लॉन्च होने जा रही है ये 2 धांसू गाड़ियां, फीचर्स जान कर हो जाओगे हैरान