क्या Toyota कार मचाएगी मार्किट में धूम? नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की ये है खासियत
स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल आए दिन इंडियन मार्केट में अपना धाक जमा रहा है। इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा एसयूवी कैटेगिरी की वाहनों के ग्राहक देखने को मिल रहे है। वहीं लगातार कंपनी एक से बढ़कर एक कई नई कारें लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में Toyota ने भारत में अपनी दो नई एसयूवी Raize और Raize Space को ट्रेडमार्क कराया है। बताया जा रहा है कि ये मौजूदा Maruti Brezza का रिबैज़्ड वर्जन हो सकता है।
Also read this news: ये है भारत की 5 Cheapest Electric Cars, अपनी फेवररेट कार को करे चूज
क्या है लॉन्चिंग को लेकर रिपोर्ट
यहां यह जानना जरूरी है कि, अभी फिलहाल इस एसयूवी के नाम को ट्रेडमार्क बस कराया गया है। अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। कई बार वाहन निर्माता वाहनों के ट्रेडमार्क को उक्त बाजार में बस सुरक्षित करवाने के लिए भी रजिस्टर करवा देते हैं। लेकिन हाल ही में अर्बन क्रूज़र की बिक्री को देखते हुए इन कयासों को बल मिला है कि Toyota Raize को यहां के बाजार में उतारा जाए।
Also read this news:SSC CGL के आवेदनकर्ताओ ने ट्विटर पर लगाई त्वीट्स की बौछार, जानिए क्या है मांग?
Toyota एसयूवी इंटरनेशनल मार्केट
आपको बता दें कि एसयूवी इंटरनेशनल मार्केट में पहले से उपलब्ध है। इसकी लंबाई तकरीबन 4 मीटर है। ये भी संभव है कि कंपनी इस एसयूवी को 5-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में पेश करे। साथ ही Toyota और सुजुकी ने अपने एग्रीमेंट के तहत ब्रेजा पर बेस्ड अर्बन क्रूजर पेश किया था। लेकिन मार्केट में वो अपना जलवा नहीं दिखा पाया था। जिसका नतीजा रहा है कि कंपनी ने इसे पिछले साल नवंबर महीने में डिस्क्ंटीन्यू कर दिया था।