Poco F5 Pro 5G Smartphone कल भारत में होगा लॉन्च! कम कीमत में मिलेंगे धाकड़ धांसू फीचर्स
 

Haryana Update:स्मार्टफोन ब्रांड Poco अपनी मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज F5 5G को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज को कल यानी 9 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।जानिए पूरी खबर...
 

स्मार्टफोन ब्रांड Poco अपनी मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज F5 5G को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज को कल यानी 9 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के तहत Poco F5 5G और Poco F5 Pro 5G मॉडल शामिल हैं। वैनिला वेरियंट यानी Poco F5 5G भी उसी दिन भारत में डेब्यू करने वाला है। इस फोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कंपनी ने पहले की थी। अब, पोको ने कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से स्मार्टफोन के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और कलर ऑप्शन की जानकारी दी है।

POCO F5 5G के स्पेसिफिकेशन
Poco F5 5G में 6.67 इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) फ्लो AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट, 240Hz का टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पैनल एचडीआर 10+ डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है।

Healthy Tips: बर्फ वाली Drinks कर देगी पाचन गड़बड़! Lungs हो जाएगे बिलकुल तहस-नहस
Poco F5 5G एक मिड-रेंज 4nm क्वालकॉम चिपसेट से लैस है, इसको लेकर दावा है फोन स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 और Adreno GPU से लैस हो सकता है। फोन में 2GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। Poco F5 के रियर पैनल पर तीन कैमरे मिलेंगे जिनके साथ LED फ्लैश लाइट भी होगी। फोन में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का मिल सकता है। बता दें कि Poco F4 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, नया फोन इसी फोन का अपग्रेडेड वर्जन होगा।

POCO F5 5G कलर ऑप्शन
पोको यूएई वेबसाइट के अनुसार, आगामी पोको एफ5 5जी ग्लोबल स्तर पर तीन कलर वेरियंट- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध होगा। फोन को 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में बेचा जाएगा। दूसरी ओर, Poco F5 Pro 5G को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन को Android 13 आधारित MIUI 14 पर पेश किया जाएगा।

सुबह खली पेट पियें यह ड्रिंक और घटाये कुछ ही दिनों में healthy वेट, जिम को भी फ़ैल करेगा ये नुस्का !