इस स्कूल में बच्चों की क्लास ले रहे हैं रोबोट, एआई बता रहा पढ़ाई में ध्यान है या नहीं, यूनिफॉर्म में है ट्रैंकिग चिप
वीडियो में बच्चों के सिर पर एआई हैडबैंड दिख रहा है.
बच्चों की अटेडेंस रोबोट द्वारा ली जा रही है.
AI new technology: एआई यानी आर्टिफिशियल इेंटेलिजेंस अब समाज में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है. हर टेक्नोलॉजी की तरह ये भी वरदान और अभिशाप दोनों साबित हो रही है. इससे एक तरफ कई काम आसान हो रहे हैं लोगों को त्वरित सेवाएं मिल रही हैं, तो दूसरी तरफ लोगों की नौकरियों पर प्रश्नचिह्न लग गए हैं.
हाल के दिनों में एआई की आलोचना में काफी तेजी है. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसने दुनियाभर में लोगों के कान खड़े कर दिए हैं. भारत में यह वीडियो तब चर्चा में आया जब दिग्गज संगीतकार व गायक ए.आर. रहमान (A.R. Rahman) ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया.
रहमान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक स्कूल एआई की मदद से बच्चों की एक्टिविटी को मॉनिटर किया जा रहा है. वीडियो में बच्चों के सिर पर एक हैडबैंड जैसा उपकरण लगाया गया है. इसमें अगर सफेद बत्ती जलती है तो इसका मतलब है कि बच्चे का पढ़ाई पर ध्यान नहीं है. इसकी जानकारी क्लास टीचर के कंप्यूटर और बच्चों के माता-पिता के पास पहुंच जाएगी. इसी तरह से बच्चों के फेसियल एक्सप्रेशन, उन्होंने कितनी बार क्लास के दौरान फोन चलाया और उबासी ली, ऐसी चीजों को भी मॉनिटर किया जा रहा है.
एआर रहमान ने वीडियो शेयर कर लिखा, “मुझे इस पीढ़ी पर दया आती है. क्या ये एक ही समय पर भाग्यशाली और शापित दोनो हैं?…केवल समय बता पाएगा.” इस रिपोर्ट को विदेशी अखबार ने तैयार किया है. अखबार के अनुसार, ये हेडवियर ब्रेन के न्यूरॉन्स के इलेक्ट्रिक सिग्नल्स को मापता है और एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके यह बताता है कि बच्चे का क्लास में कितना ध्यान है.
Chip in uniform
केवल हैडबैंड ही इकलौती चीज नहीं है जिसका इस्तेमाल बच्चों की मॉनिटरिंग के लिए किया जा रहा है. उन्हें जो स्कूल यूनिफॉर्म दी जा रही है उसमें भी चिप लगाई गई है. इससे उनकी लोकेशन का पता लगता रहता है.
स्कूल में रोबोट्स को बच्चों की अटेंडेंस व क्लास लेते देखा जा सकता है. ये रोबोट्स उनके बर्ताव को भी एनालाइज करते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. वीडियो में बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने जब बच्चों के माता-पिता से इस प्रयोग के लिए अनुमति मांगी तो उन्हें सहमति प्राप्त करने में कोई बहुत मुश्किल नहीं हुई.
Poco F5 सीरीज़ के यह दो फोन भारत में मचाएंगे तहलका, स्मार्टफ़ोन देंगे सबको टक्कर!