Bajaj की इस बाइक के सामने Royal Enfield का भी छुटा पसीना, देखिए एस्ट्रा आर्डिनरी फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस बाइक को पूरी तरह से नई तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया है। इस बाइक में सेफ्टी पर भी कंपनी ने काफी ध्यान दिया है और इसके लिए कंपनी ने इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
 

Triumph Bajaj 350 की इस बाइक के सामने royal Enfield भी भरती हे पानी देखिए एस्ट्रा फीचर्स  क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का दबदबा है। ऐसे में Royal Enfield 350cc को कड़ी टक्कर देने के लिए बजाज ने अपनी नई बाइक Triumph Bajaj 350 को पेश किया है।

कंपनी ने अपनी इस बाइक को पूरी तरह से नई तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया है। इस बाइक में सेफ्टी पर भी कंपनी ने काफी ध्यान दिया है और इसके लिए कंपनी ने इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

Triumph Bajaj 350 के इंजन और पावरट्रेन की डिटेल्स
कंपनी की बाइक Triumph Bajaj 350 की कई तसवीरें ऑनलाइन मौजूद हैं। जिसमें इसकी टेस्टिंग होती देखी जा रही है। इसका लुक बहुत ही आकर्षक है और लांच होने के बाद यह रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।

कई रिपोर्ट्स की माने तो इसमें 350सीसी और 400 सीसी का दो इंजन विकल्प मिलेगा। वहीं इसकी क्षमता 35Ps से 38Ps की पावर जेनरेट करने की होगी। बाजार में लांच होने के बाद इसका मुकाबला Honda CB300R, BMW G 310 R और Zontes GK350 जैसी बाइक्स के साथ हो सकता है।

Triumph Bajaj 350 बाइक सेफ्टी फीचर: 

Triumph Bajaj 350 बाइक में कंपनी सेफ्टी पर काफी ध्यान दे रही है। ऐसे में इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। कंपनी ने इसमें अलॉय व्हील के साथ ही ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया है। इसमें आपको टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्लॉसी पेंट, यूएसडी फोर्क्स, सिंगल-पीस सीट और ऑल-एलईडी लाइट्स भी देखने को मिल जाते हैं।

कीमत भी होगी कम
कई रिपोर्ट्स का कहना है कि Royal Enfield 350cc को टक्कर देने के लिए Triumph Bajaj 350 को कंपनी सिर्फ एक वेरिएंट के साथ बाजार में उतारने वाली है। इसके कीमत को लेकर रिपोर्ट्स का कहना है की इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये रह सकती है। इसके लॉन्चिंग की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इस आकर्षक लुक वाली बाइक को दिसंबर 2023 में लांच कर सकती है।