Royal Enfield Bullet बना रही है इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कब तक होगी लॉन्च, कितनी होगी दमदार 

Royal Enfield Bullet भी इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर काफी तेजी से काम कर रही है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इसे कब तक पेश किया जा सकता है और आधिकारिक तौर पर इसे कब तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई आधारित दो पहिया वाहन बनाने वाली Royal Enfield Bullet भी इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर काफी तेजी से काम कर रही है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इसे कब तक पेश किया जा सकता है और आधिकारिक तौर पर इसे कब तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Royal Enfield Bullet बना रही इलेक्ट्रिक बाइक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी आने वाले सालों में एक से डेढ़ हजार करोड़ रुपये तक का निवेश भी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप पर काम कर रही है। इस प्रोटोटाइप वर्जन को कंपनी इस साल तक तैयार कर सकती है।

नए प्लेटफॉर्म पर बनेगी बाइक
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को नए प्लेटफॉर्म पर बना सकती है। जानकारी के मुताबिक इसे एकदम नए एल प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। कंपनी इसके साथ ही स्पेन की स्टॉर्क फ्यूचर एसएल नाम की कंपनी के साथ भी दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर आ सकती है।

यह भी पढ़े: TATA Altroz ​​CNG अगले महीने होगी लॉन्च, Baleno और i20 को चटाई धूल

कितनी होगी दमदार
कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Royal Enfield Bullet की इलेक्ट्रिक बाइक में 96 वोल्ट का सिस्टम दिया जा सकता है। जिससे बाइक को पेट्रोल बाइक की तरह ही पावर मिल पाएगी।

कब लॉन्च होगी
Royal Enfield Bullet कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके प्रोटोटाइप वर्जन के तैयार होने के बाद इसके प्रोडक्शन वर्जन को अगले साल तक लाया जा सकता है।

लगातार बढ़ रहे हैं विकल्प
इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर सेगमेंट में लगातार नई और मौजूदा कंपनियां आ रही हैं। कई नए विकल्प ग्राहकों को मिल रहे हैं। ऐसे में जिन कंपनियों ने अभी तक इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करवाई है, उन्हें भी इस सेगमेंट में आने के लिए चुनौती मिल रही है। हाल में ही होंडा जैसी बड़ी कंपनी की ओर से भी इस बात की घोषणा की गई थी कि कंपनी अगले साल तक इलेक्ट्रिक स्कूटर ला सकती है।

यह भी पढ़े: Bajaj Pulsar 125 लॉन्च से पहले हुईं लीक, जानिए फैंटास्टिक फीचर डिटेल्स

यह भी पढ़े: Gehu Latest update: गेहूं खरीद के मापदंडो में छूट मिलने से किसानों को मिली राहत की सांस, अब हरियाणा में एक- एक दाने की होगी खरीद