iPhone को चौकाने आ रहा है Sony का जबरदस्त Smartphone, वो भी अपने धाँसू लुक के साथ
Sony Xperia 1 V Smartphone: आपको बता दें वैसे गौर किया जाए तो मोबाइल फोन को लेकर समय बदल गया है। ग्राहक भी अब हर कुछ नया मांगते हैं।
अब ग्राहकों को ऐसा स्मार्टफोन चाहिए, जो तगड़े फीचर्स के साथ आए और बजट में भी हो। इसी को देखते हुए सोनी ने अपने में बदलाव किया।
यह कंपनी काफी समय से बाजार में मौजूद है। एक तरह से कहा जाए तो यह बाजार में काफी समय से उपलब्ध है। सोनी के बाजार में ऐसे फोन मौजूद हैं, जो शानदार फीचर्स के साथ आते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सोनी काफी समय पहले की-पैड वाले मोबाइल फोन बनाया करती है। वहीं सोनी उस समय एकमात्र कंपनी थी, जिसके अलग-अलग फीचर्स और लुक के साथ फोन आया करते थे।
IAS Interview Questions: शरीर के किस हिस्से पर पसीना नहीं आता है ?
camera and battery
Sony Xperia 1 V Smartphone में कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का टेलीफ़ोटो, 12MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर और 0.3MP का डेप्थ शूटर दिया है। इसी के साथ सेल्फी लेने और वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट का कैमरा लेंस दिया है।
Specifications and Features
कंपनी ने इसमें 1644 x 3840 पिक्सल रेज्युलेशन के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले दिया है।
IAS Interview: वह कौन सा कार्य है जो सिर्फ रात में ही किया जाता है? मिला शानदार जवाब
यह डिस्प्ले 21:9 रेशियो के साथ दी गई है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 दिया गया है।