इस हॉस्पटिल में चलती है दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन जिसे देख हो गए सभी हैरान
First Mobile Hospital: आपको पता है इस हॉस्पटिल में चलती है दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन जिसे देख हो गए सभी हैरान और ये पहला चलता-फिरता अस्पताल भी संचालित होता है 15 लाख मरीजों का इलाज हो गया है.
रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है 10 करोड़ लोग रोजाना एक जगह से दूसरी जगह पर आते जाते रहते है ये सब रेलवे के कारण हो रहा है रेलवे के साथ ऐसे अनेक दिलचस्प तथ्य जुड़े जिन के बार में हम आप को बताते रहते है.
मुंबई से हुई थी शुरुआत
भारतीय रेलवे केवल यात्रियों और मालगाड़ी का ही परिवहन नहीं दुनिया का सबसे बड़ा चलता-फिरता अस्पताल भी चलाती है ये रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक चलता-फिरता अस्पताल और कही नहीं है.
ये बस लाइफलाइन एक्सप्रेस' रेलवे में है मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से इस ट्रेन की शुरुआत कीदेश के उन दूर दराज के इलाकों में मेडिकल सुविधा पहुंचाने के इसे शुरू किया गया था और आज ये सपेशल ट्रैन दुनिया में हर वो सुविद्या पहुचा रही है.
ट्रेन में अस्पताल की सभी सुविधा
ट्रेनमें वे सब सुविधाएं मौजूद कराई गई है जिस की सामान्य अस्पताल में होनी चाहिएपर ये ट्रेन एक चलते-फिरते अस्पताल के रूप में डिजाइन की तरह तैयार कराई गई है.
इस लाइन लाइन हॉस्पिटल ट्रेन के बाद अब तक 15 लाख लोगों का इलाज किया जा चुका है और एकमात्र ऐसी हॉस्पिटल ट्रेन है जो जरूरतमंद मरीजों का फ्री में इलाज करती है असम के बदरपुर स्टेशन पर खड़ी है और वहा लोगो का इलाज कर रही है.
रेलवे अधिकारियों नसे जब इस ट्रैन के बारे में पता करा तो उन्होंने इस ट्रैन को दुनिया की बेस्ट ट्रैन बताया है और कहा की ये ट्रैन दुनिया की वो पहल ट्रैन है.
जो चलती फिरती हॉस्पटिल बन गई है और लोगो का इलाज फ्री में कर रही है इस में 2 मॉर्डन ऑपरेशन थियेटर और ट्रेन का हर कोच एयर कंडीशंड और नियमित रूप से पिछड़े इलाकों में जाती रहती है