10 हजार रुपये से कम में मिल रहा है ये शानदार मॉडल स्मार्टफोन, Dolby स्पीकर से लेकर  टाईप-सी पोर्ट तक मिलेगा !

Motorola G13 review: मोटोरोला ने हाल ही में अपने नए और  सस्ते फोन Moto G13 को भारत में लॉन्च किया है। Moto G13 में मीडियाटेक हीलियो चिपसेट और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जानिए इसके गज़ब के features...
 

Motorola G13 review: मोटोरोला ने हाल ही में अपने नए और  सस्ते फोन Moto G13 को भारत में लॉन्च किया है। Moto G13 में मीडियाटेक हीलियो चिपसेट और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 90Hz डिस्प्ले के साथ स्लिम और प्रीमियम डिजाइन मिलती है। Moto G13 को 5,000 एमएएच की बैटरी और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। Moto G13 को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए Moto G13 का रिव्यू जानते हैं...

Jio का दिया एक दम धांसू Offer! इन New Rule के साथ मिल रहा है 40GB Data Free, देखें पुरे फायदे
 

Moto G13 के साथ फ्लैट किनारे वाली डिजाइन मिलती है। डिजाइन कुछ स्पेशल नहीं है लेकिन अच्छी है। रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पीछे की ओर सेंटर में मोटो की ब्रांडिंग है। फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का है, लेकिन फिनिशिंग ग्लास जैसी है।

रिव्यू के लिए हमारे पास मैटे चारकोल कलर था, हालांकि आप इसे लावेंडर ब्लू कलर में भी खरीद सकते हैं। फोन के साथ बॉक्स में एडाप्टर, केबल और सिलिकॉन कवर मिलता है।

फोन में ऊपर की ओर 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलता है और मेमोरी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट भी मिलता है। इस एंट्री लेवल फोन में भी यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। ऐसे में इस मामले में यह फोन रेडमी, पोको और रियलमी के कई फोन को पीछे छोड़ता है।

फोन को IP52 की रेटिंग भी मिली है। 10 हजार रुपये की रेंज में आपको शायद ही इस रेटिंग वाले फोन मिलेंगे। इसमें सिंगल स्पीकर ग्रिल है। फोन का कुल वजन 181 ग्राम है। ओवरऑल अपनी रेंज में यह एक अच्छी डिजाइन वाला फोन कहा जाएगा।

Moto G13 review: डिस्प्ले
Moto G13 के साथ 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले के साथ पंचहोल कटआउट मिलता है। डिस्प्ले पर PANDA ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है। डिस्प्ले काफी स्मूथ है। वीडियो देखने में कलर्स अच्छे मिलते हैं। डिस्प्ले का टच अच्छा है और स्क्रॉलिंग आदि में लैग की कोई समस्या नहीं आती है।

डिस्प्ले को Widevine L1 सर्टिफिकेशन भी मिला है तो आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियो आराम से देख सकते हैं। वैसे यूट्यूब पर आप 4के वीडियो भी देख सकते हैं। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। ओवरऑल अपनी कीमत में इसे अच्छी डिस्प्ले कहा जाएगा।

Moto G13 review: परफॉरमेंस
Moto G13 में मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर मिलता है जो कि 10 हजार की रेंज मे एक लोकप्रिय 4G प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। Moto G13 के साथ Android 13 मिलता है जो कि बड़ी बात है, क्योंकि इस रेंज में एंड्रॉयड 13 ओएस वाले फोन शायद ही मिलेंगे।

फोन को एक एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे। फोन के साथ हैंग होने की दिक्कत नहीं है। इसमें कुछ एप्स मिलते हैं जिन्हें आप डिलीट कर सकते हैं। यह एक स्टॉक एंड्रॉयड फोन है। इस पर आप ठीक-ठाक गेमिंग भी कर सकते हैं। वीडियो देखने और डेली यूज में कोई परेशानी नहीं होती है।

Moto G13 में तीन रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। दिन की रौशनी में आप अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं।

मैक्रो लेंस बेस्ट तो नहीं लेकिन ठीक-ठाक है। कैमरे के साथ कई सारे मोड्स मिलते हैं जिनमें पोट्रेट, प्रो मोड, पैनोरमा और नाइट मोड शामिल हैं। इसमें Ultra-Res (50MP) मोड  भी मिलता है, लेकिन इसकी परफॉरमेंस संतोषजनक नहीं है। नीचे की फोटो इसी मोड में क्लिक की गई है।

इसके अलावा सबसे खास फीचर फोटो और वीडियो के लिए डुअल कैप्चर मोड भी मिलता है। कैमरे से आप 1080 पिक्सल वीडियो 30fps पर शूट कर सकते हैं। कुछ सैंपल आप यहां देख सकते हैं।


Moto G13 review: बैटरी और कनेक्टिविटी
Moto G13 में कनेक्टिविटी को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती है। इसमें डुअल बैंड वाई-फाई मिलता है और ब्लूटूथ 5.1 मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो कि 10W की चार्जिंग के साथ आती है।

फोन को फुल चार्ज करने में करीब दो घंटे का वक्त लगता है, हालांकि डेली यूज में बैटरी दिनभर आराम से साथ देती है। एचडी वीडियो लूप में बैटरी करीब 10 घंटे तक का साथ देती है।

अब कुल मिलाकर देखें तो Moto G13, 10 हजार रुपये की रेंज में एक अच्छा फोन कहा जाएगा। इसके साथ आपको डॉल्बी एटमॉस स्पीकर मिलता है। साथ ही 90Hz डिस्प्ले और IP52 की रेटिंग मिलती है।

एंड्रॉयड 13 का मिलना भी इसे खास बनाता है। इस रेज में टाईप-सी पोर्ट मिलना भी इस फोन को अन्य फोन से अलग बनाता है। इस रेंज में Redmi 12C और Poco C51 जैसे फोन भी हैं लेकिन Moto G13 कई मामले में इन फोन को पीछे छोड़ता है।

Offer! 80Km से ज्यादा के माइलेज के साथ, शोरूम वाली Hero HF Deluxe अब मिल रही है मात्र 20 हजार में !