Best Selling Tablet: सिर्फ 8 हजार में मिल रहा ये Wifi टैबलेट, जानिए फीचर्स 
 

टैबलेट आपके विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकता है, और इसे चलाने में आपको स्मार्टफोन से काफी ज्यादा मजा आएगा। हालांकि आजकल टैबलेट की कीमत आसमान छू रही हैं।
 

Haryana Update. Cheapest Wifi Tablet in Market: ऐसे में आप भी अगर अपने बच्चों के लिए या फिर अपने लिए एक टैबलेट खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो अब आपको कीमत की फिकट करने की जरूरत नहीं है।

 

दरअसल आज हम आपके लिए अमेजन पर उपलब्ध ऐसा टैबलेट लेकर आए हैं जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है और ये किसी एंट्री लेवल स्मार्टफोन के बजट में खरीदा जा सकता है। 

 

Also Read This News- iPhone 14 को लॉन्च करते ही Apple ने बंद की इस पॉपुलर आईफोन मॉडल की सेल, जानिए

कौन सा है ये टैबलेट 

टैबलेट खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को Amazon पर तगड़ी डील दी जा रही है। इस डील के तहत Lenovo Tab M7 3rd Gen को ग्राहक सिर्फ 7,999 रुपये में परचेज कर सकते हैं।

ये मार्केट में मिलने वाला एक सस्ता टैबलेट है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ सकता है। इस टैबलेट का साइज भी काफी अच्छा है ऐसे में फिल्में देखना हो या गेम खेलना हो दोनों में ही मजा डबल हो जाता है। दरअसल बड़ी स्क्रीन का एक्सपीरियंस बेहतर ही रहता है। 

Also Read This NEws- Greaves Electric I: अब फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध हैं यह इलेक्ट्रिक गाड़ी


किन खासियतों से लैस है ये टैबलेट 

अगर बात करें Lenovo Tab M7 3rd Gen की खासियतों की तो इसमें ग्राहकों को 7 inch की डिस्प्ले मिल जाती है। इसमें 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज ऑफर की जाती है। ये HD रिजोल्यूशन के साथ आता है ऐसे में डिस्प्ले में कलर पॉप भी काफी अच्छा मिलता है।

इतना ही नहीं इस टैबलेट में ‎3750 Milliamp Hours (mAh) की बैटरी लगती है। इस टैबलेट में MediaTek प्रोसेसर ऑफर किया जाता है। ग्राहकों को इस टैबलेट में ‎Wi-Fi कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है। इसके रियर में एक ‎5 MP का कैमरा और फ्रंट में 2 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है। ये ‎Android OS पर काम करता है।