Top Selling SUVs in India: TATA, Maruti or Hyundai की SUVs बनी अप्रैल महीने की शान, जानिए कौन सी है जिसने उडाए सबके होश 

Top SUVs : ज़्यादातर हर महीने इसी सेगमेंट की कोई न कोई कार टॉप सेलिंग SUV बनती है.जानिये कौन सी है Top Selling SUVs in India...
 

Haryana Update Auto News: भारत में SUV सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसमें भी खासकर सब-4 मीटर SUV और कॉम्पैक्ट SUV की ज़्यादा बिक्री होती है. बीते अप्रैल महीने में सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV, सब-4 मीटर SUV सेगमेंट से ही है. ज़्यादातर हर महीने इसी सेगमेंट की कोई न कोई कार टॉप सेलिंग SUV बनती है. अप्रैल महीने में टाटा नेक्सन सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV रही.

Top Selling SUVs

हम आपको बता दे कि अप्रैल 2023 में टाटा ने नेक्सन 15,002 यूनिट बेची हैं जबकि बीते साल की समान अवधि (अप्रैल 2022) में इसकी 13,471 यूनिट बिकी थीं. वहीं, मार्च 2023 की बात करें तो टाटा नेक्सन की 14,769 यूनिट बिक थी.

यानी, महीना दर महीने आधार पर देखें या सालाना आधार पर देखें, दोनों ही स्थिति में टाटा नेक्सन की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही यह देश की टॉप सेलिंग SUV बन गई.

2 नंबर पर बिकने वाली एसयूवी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीते मार्च (2023) महीने में सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV मारुति ब्रेज़ा अप्रैल महीने में दो पायदान लुढ़ककर तीसरे नंबर पर आ गई, यह तीसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV रही.

इन दोनों के बीच में हुंडई क्रेटा ने जगह हासिल कर ली और दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई. अप्रैल 2023 में क्रेटा की 14,186 यूनिट बिकी हैं. अप्रैल 2022 में इसकी 12,651 यूनिट बिकी थीं और मार्च 2023 में 14,026 यूनिट बिकी थीं.

3 नंबर पर बिकने वाली एसयूवी
हम आपको बताना चाह रहे है कि अप्रैल 2023 में 11,836 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति ब्रेज़ा तीसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV रही है. महीना दर महीने आधार पर इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई है. मार्च (2023) महीने में इसकी 16,227 यूनिट्स की बिक्री हुई है. हालांकि, सालाना आधार पर बिक्री में बहुत मामूली सी बढ़त है, अप्रैल 2022 में इसकी 11,764 यूनिट बिकी थीं.