Twitter vs Bluesky, क्या इस जबरदस्त जंग में बढ़ सकती हैं एलन मस्क की धड़कन !
इसका कनेक्शन ट्विटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी से है
Bluesky के फीचर्स ट्विटर जैसे ही हैं
Twitter vs Bluesky: Twitter की कमांड एलन मस्क के हाथों में आने के बाद से इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में कई बदलाव हुए. इसी वजह से लोग इसका अल्टरनेटवि प्लेटफॉर्म तलाशने लगे. ऐसे में Mastodon और Truth Social जैसे कई प्लेटफॉर्म पर यूजर्स गए.
लेकिन, Twitter का फील उन्हें नहीं मिला. इस बीच Bluesky आया, जो तेजी से लोकप्रिय हो रहा रहा है और इसे अब ट्विटर के ट्रू अल्टरनेटिव के तौर पर देखा जा रहा है.(Twitter vs Bluesky) आइए जानते हैं इसी के बारे में.
दरअसल, Bluesky की घोषणा पहली बार 2019 में तब के ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने डिसेंट्रलाइज्ड सोशल नेटवर्क प्रोटोकॉल डेवलप करने के लिए ट्विटर के भीतर एक प्रोजेक्ट के रूप में की थी. तब ट्विटर में CTO और बाद में सीईओ बने पराग अग्रवाल इसके मैनेजर थे.(Twitter vs Bluesky) हालांकि, 2021 के अंत तक, Bluesky को सार्वजनिक लाभ LLC के तौर पर Twitter से अलग इकाई के रूप में शामिल किया गया था. फिलहाल Jay Graber कंपनी के सीईओ हैं. वहीं, को-फाउंडर जैक डॉर्सी बोर्ड ऑफर डायरेक्टर्स में हैं.
जाने Bluesky के बारें में?
ब्लूस्काई एक डिसेंट्रलाइज्ड सोशल नेटवर्क है जो ओपन-सोर्स ऑथेंटिकेटेड ट्रांसफर प्रोटोकॉल पर चलता है. इसका यूजर इंटरफेस Twitter की तरह है. इसमें फीड, प्रोफाइल पेज, नोटिफिकेशन और सर्च और ट्रेंडिंग भी आइडेंटिकल है. इसे डिसेंट्रलाइज्ड ट्विटर क्लोन कहा जा सकता है.
चूंकि, Bluesky खुद Twitter से ओरिजिनेट हुआ है.(Twitter vs Bluesky) इसलिए इसमें काफी सारे फीचर्स और इसका UI ट्विटर की तरह है. ऐसे में ये ट्विटर को कड़ी टक्कर दे सकता है और एलन मस्क के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
ब्लूमबर्ग के मुताबित, अप्रैल के अंत तक ब्लूस्काई पर करीब 50,000 यूजर्स थे. इसकी शुरुआत iOS पर एक ऐप के तौर पर हुई थी. हालांकि, अब ये एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है.(Twitter vs Bluesky) इसकी शुरुआत चुनिंदा यूजर्स के लिए फरवरी में की गई थी. यूजर्स इसमें 300 कैरेक्टर क शार्ट मैसेज पोस्ट कर सकते हैं. साथ ही इसमें पिक्चर भी पोस्ट किया जा सकता है. हालांकि, अभी इसमें वीडियो के लिए सपोर्ट नहीं और DMs या डायरेक्ट मैसेज का भी सपोर्ट नहीं है.
ट्विटर और bluesky में फर्क
ऑब्लूस्काई और ट्विटर में मेजर अंतर ये है कि ब्लूस्काई का फोकस डिसेंट्रलाइजेशन पर है. इसमें यूजरनेम ट्विटर की तुलना में थोड़े अलग हैं. फिलहाल ट्विटर में हैंडल नेम @XXXXXXXXXXX इस नाम से होते हैं. वहीं, Bluesky में एंड में ‘.bsky.social’ ऐड हो जाता है. ऐसे में यूजरनेम @XXXXXXXXXXX.bsky.social नाम से होता है.(Twitter vs Bluesky) ये डिफॉल्ट ब्लूस्काई सर्वर डिनोट करने के लिए एंड में ऐड होता है. आप ब्लूस्काई में अलग सर्वर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप इसमें अपने डोमेन को ही हैंडल के तौर पर सेट कर सकते हैं. ये आपको प्लेटफॉर्म में वेरिफिकेशन में मदद भी कर सकता है. उदाहरण के तौर पर बात करें तो अगर किसी न्यूजवेबसाइट का नाम ABC है. (Twitter vs Bluesky) तो कंपनी अपना हैंडल @abc.org नाम से बना सकती है. फिर, कोई भी पत्रकार जिसे ABC वेरिफाई करना चाहता है, सबडोमेन को यूज कर सकता है.