बहुत जल्द Citroen की 7 सीटर कार ऑटो मार्केट मे लेगी एंट्री, न्यू लूक और फीचर्स के सामने Ertiga भी पड़ेगी फीकी

Citroen भारतीय बाजार में एक नई 7 सीटर कार लॉन्च करने वाली है। Creta, Seltos, Grand Vitara, Hyryder और Astor जैसी कारों को देगी सीधी टक्कर।

 

Citroen C3 Plus: ऑटो बाजार में अब 7 सीटर कार की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां 7 सीटर कार लॉन्च कर रही हैं। इसी बीच खबर निकलकर सामने आ रही है कि Citroen भारतीय बाजार में एक नई 7 सीटर कार लॉन्च करने वाली है।

वैसे बता दें कि Citroen की भारतीय बाजार में Citroen C5, Citroen C3 और Citroen eC3 बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अब कंपनी नई 7 सीटर कार लॉन्च करने का प्लान कर रही है। इसका नाम  Citroen C3 Plus हो सकता है।

 यह Citroen C3 पर आधारित होगी और 7 सीटर और 5 सीटर दोनों ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। 

वहीं माना जा रहा है कि यह सीधे Creta, Seltos, Grand Vitara, Hyryder और Astor जैसी कारों को टक्कर देने आ रही है।

यह खबर भी पढ़िए :- Chanakya Niti: अगर औरत कर रही है ये काम , तो मर्दो को तुरंत घुमा लेनी चाहिए नज़रे, अन्यथा...

Citroen C3 Plus तस्वीरें हुई लीक

लीक तस्वीरों से पता चलता है कि नई 7 सीटर का डिजाइन C3 हैचबैक की तरह ही होगा। हालांकि सी-पिलर के बाद कार को लंबा कर दिया गया है। यह  कॉम्पैक्ट SUV 4.2 से 4.3m लंबी होगी। इसकी टेस्टिंग बिहार के भोजपुर में हो रही है और टेस्टिंग के दौरान ही इसे देखा गया है।

वहीं अंदर की तरफ C3 हैचबैक की तुलना में काफी अलग होगी। वैसे इसमें स्टेरिंग व्हील और अन्य स्विचगियर C3 जैसे ही रहेंगे। पर डैशबोर्ड नए डिजाइन में होगा। इसमें क्वाड एसी वेंट्स की जगह दो बड़े एसी वेंट्स दिए गए हैं। इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी एकदम नया मिलने वाला है।

Citroen C3 Plus में कौन से मिलेंगे फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो C3 हैचबैक में क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, डिमिंग IRVMs, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर वाइपर और डिफॉगर जैसे फीचर्स नहीं दिए हैं। वहीं ,माना जा रहा है कि ये फीचर्स इसमें दिए जा सकते हैं।

यह खबर भी पढ़िए :- Chanakya Niti: महिलाओं में मर्दो से ज्यादा होती है ये काम करने की कामना, झट से हो जाती है तैयार

Citroen C3 Plus में इंजन

इंजन की बात करें तो Citroen C3 Plus में 1.2L टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 110 bhp और 190 Nm का पावर आउटपुट देगा। इंजन के साथ  6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स जोड़ा जाएगा।

Citroen C3 Plus कीमत

कीमत की बात करें तो Citroen C3 Plus 7 सीटर एसयूवी (SUV) की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 15 लाख रुपये तक जा सकती है। वहीं इसके अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।