Vivo ने पेश किया DSLR जैसी कैमरा क्वॉलिटी तगड़ा स्मार्टफोन, एडवांस फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत जाने

Vivo कंपनी लगतार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। जो ग्राहकों खूब पसंद आते है, हाल ही में कंपनी अपना न्या स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कैमरा क्वालिटी और फीचर्स देख आप भी हो जाओगे दीवाने।

 

Vivo एक जाना-माना ब्रांड है और इसके जबरदस्त स्मार्टफोन बाजार में मौजूद हैं। ग्राहकों को भी वीवो के स्मार्टफोन काफी पसंद आते हैं। यही वजह है कि कंपनी लगतार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। जैसे अभी हाल ही में वीवो ने S16 सीरीज लॉन्च किया था।

 यह सीरीज चीन में लॉन्च की गई है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन S16e, S16 5G और S16 Pro शामिल थे। कहा जा रहा है कि जल्द ही S16 और S16 Pro को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं कहा जा रहा है कि यह सीरीज Vivo V27 के नाम से लॉन्च की जाएगी।

 इसी के साथ खबर है कि वीवो ने Vivo S17 सीरीज को लॉन्च करने पर काम कर रही है। इस सीरीज के बारे में कुछ जानकारी लीक हुई। लीक जानकारी के अनुसार, S17 सीरीज में तीन स्मार्टफोन हो सकते हैं। टेक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज में S17, S17e और S17 Pro स्मार्टफोन हैं।

यह खबर भी पढ़िए :-IAS Interview Question: यदि लड़की आपके सामने अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा? मिला ये सॉलिड जवाब

Vivo S17 Smartphone Launch

Vivo S17 के तीनों स्मार्टफोन मिड रेंज और प्रीमियम रेंज के हैं। यह सीरीज पहले ही चीन में लॉन्च की जा चुकी है। हालांकि बाद में इसे चीन बाजार के आलावा लॉन्च किया जाएगा। हालांकि सारे स्मार्टफोन चीन के बाहर नहीं लॉन्च किए जाएंगे। चीन के बाहर Vivo V29 सीरीज नाम से लॉन्च किया जाएगा।

Vivo S17 Smartphone Features and Specification

कंपनी ने S17 सीरीज में सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। तीनों स्मार्टफोन कर्व्ड एज डिस्प्ले वाले होंगे। इसमें कलर-चेंजिंग रियर पैनल मिलेगा। रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इस सीरीज के बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है और वहीं टॉप मॉडल 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

यह खबर भी पढ़िए :-बहुत जल्द Mahindra अपनी नई XUV200 के साथ मचाएगी धमाल, शानदार लुक और फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत

 S17 Pro में 16GB रैम मिल सकता है। रैम को बढ़ाने का ऑप्शन मिलेगा।

कैमरे की बात करें तो मेन कैमरा को सपोर्ट करने के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट भी है। लॉन्चिंग की बात करें तो Vivo S17 सीरीज को जुलाई और सितंबर 2023 के बीच चीन में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में V29 सीरीज के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।