Volvo XC40 Recharge: वोल्वो की इलेक्ट्रिक कार ने सबकी कर दी छूटी, बेहद कम कीमत में मिल रहे है तगड़े फीचर्स 

क्या आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे है, तो आपको बता दे की Volvo India ने कुछ समय पहले अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. तो आइए जानते है पूरी डिटेल्स 

 

Volvo XC40 Recharge: Volvo India ने कुछ समय पहले अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जिसे देश में अब काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. 

जी हां दरअसल आपको बता दें कि वोल्वो इंडिया ने कुछ समय पहले अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज (XC40 Recharge) को बाजार में उतारा था. इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स और तगड़ी रेंज भी दी है. 

साथ ही ये कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जा रही है. कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार में शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. पॉवरट्रेन के मामले में भी इस कार ने काफी धूम मचा रखा है.

यह भी पढ़े: FCI Bharti 2023: 5वीं पास के लिए सुनहरा मौका, पंचकुला में महाप्रबंधक नौकरी रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

Volvo XC40 Recharge Sales

नई वोल्वो इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने Volvo Car India ने मंगलवार को एलान किया कि उसने XC40 Recharge एसयूवी की 200वीं यूनिट की डिलीवरी कर दी है. इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस समय कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित कार निर्माता की होसाकोटे प्लांट में असेंबल किया जा रहा है.  

Volvo XC40 Recharge Powertrain

कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतरीन इंजन भी प्रदान कराया है. इसमें कंपनी ने 78 किलोवॉट लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. साथ ही ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज में करीब 400 किमी तक की रेंज प्रदान करती है.

 साथ ही ये कार महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. साथ ही इस कार में 180 किमी की टॉप स्पीड भी दी गई है.

यह भी पढ़े: Jio Work From Home Job: जिओ दे रहा है वर्क फ्रॉम होम का ऑफर! सैलरी मिलेगी 45000 रूपये

Volvo XC40 Recharge Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत करीब 56.90 लाख रुपए रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई धांसू इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो वोल्वो की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.