Yamaha ने Delhi मे Mileage Challenge Activity का आयोजन किया, जानिए क्या है इसकी खास बात
Yamaha Mileage Challege Activity: ग्राहकों के बीच अपने 125cc Hybrid Scooter Model Range के सुपीरियर माइलेज को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से India Yamaha Motor और उसके ऑफिशियल डीलरशिप ने Delhi-Ncr में माइलेज चैलेंज एक्टिविटी का आयोजन किया।
More than 100 Yamaha customers took part in the activity.
इसमें Yamaha के 100 से ज्यादा ग्राहकों ने Activity में हिस्सा लिया। इसमें यामाहा मैनेजमेंट के सीनियर मेंबर ने हरी झंडी दिखाकर इस इवेंट की शुरुआत की।
माइलेज चैलेंज एक्टिविटी की शुरुआत से पहले इसमें भाग लेने वाले ग्राहकों को आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान उनको को सही तरीके से टू-व्हीलर चलाने के बारे में बताया गया। राइड शुरू करने से पहले उनके स्कूटर में फ्यूल भरा गया। इस राइड के दौरान शहर के ट्रैफिक, उतार-चढ़ाव और खुली सड़क पर वाहन चलाते के बाद स्कूटर में फिर पुरानेलनिशान तक फ्यूल भरा गया। दोबारा जितना फ्यूल भरना पड़ा, उस मात्रा को माइलेज की जानने के लिए प्रयोग किया गया। जिसके बाद विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया।
Why did Yamaha organize the Mileage Challenge Activity?
पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच माइलेज चैलेंज एक्टिविटी ग्राहकों के लिए बहुत अहम साबित हुई है, क्योंकि इससे यामाहा ने न केवल Mileage में हाइब्रिड-असिस्ट सिस्टम के फायदे को दिखया, बल्कि ग्राहकों को अच्छी माइलेज के लिए स्कूटर को सही तरह से चलाने के तरीके के बारे में भी सिखाया गया। यामाहा के 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर मॉडल रेंज में Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Street Rally 125 Fi Hybrid मॉडल शामिल हैं।