चीनी स्मार्टफोन्स को लॉन्च होते ही खा जाएगा Nokia का ये 5G Smartphone! कीमत भी हुई लीक

Nokia G42 5G जल्द लॉन्च होने वाला है। फोन को हाल ही में गीकबेंच और ब्लूटूथ SIG दोनों वेबसाइट पर देखा गया है। एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें फोन के फीचर्स और जानकारी लीक हो चुके हैं। आइए जानते हैं Nokia G42 5G की क्या है कीमत और अमेजिंग फीचर्स

 

फोन को कथित तौर पर प्लास्टिक से बनाया गया है।नोकिया G42 5G क्विकफिक्स सपोर्ट करेगा। इससे यूजर सीधे iFixit से स्पेयर पार्ट्स और सटीक निर्देश खरीद सकते हैं। यूजर्स को स्क्रीन, चार्जिंग पोर्ट और बैटरी जैसे भागों को बदलने की अनुमति मिलेगी इस सुविधा से।
Haryana Monsoon: 12 जिलों में मॉनसून आने की संभावना, आज से हरियाणा में होगें बारिश होने के आसार, अब लोगो को मिलेगी गर्मी से राहत

Suomimobiili की रिपोर्ट के अनुसार, Nokia G42 5G स्मार्टफोन में लगभग सभी महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन हैं। 6.56 इंच LCD डिस्प्ले पैनल इसमें है। इसका रिज़ॉल्यूशन 1612 x 700 पिक्सल है। फोन का पावर बटन भी फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा, साथ ही 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ कैमरे भी होंगे। फ्लंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। Nokia G42 5G में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और 128 गीगाबाइट का स्टोरेज स्पेस है। इसकी बैटरी भी 5000mAh है।

पिछले लीक के अनुसार, नोकिया G42 5G में स्नैपड्रैगन 480+ 5G प्रोसेसर होगा। इस फोन की स्क्रीन में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 90 Hz की रिफ्रेश रेट होगी। लीक्स के अनुसार फोन में 4GB या 6GB की रैम हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस उपकरण की कीमत 1999 डेनिश क्रोनर (करीब 23 हजार रुपये) हो सकती है।