हरदा की बेटी को लगा कृषि मंत्री से डर, अमित शाह से की सुरक्षा की गुहार

Harda's daughter felt scared of Agriculture Minister, pleaded for protection from Amit Shah
 

Haryana Update. Harda के distinguished family की बेटी के अपहरण के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती ने वीडियो जारी कर अपनी जान का खतरा बताते हुए देश के Home Minister Amit Shah and Chief Minister Shivraj Singh Chouhan से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 

 

Video में युवती Abduction accused Saurabh Vishnoi के साथ शादी के जोड़े में बैठे हुई दिखाई दे रही है। युवती जान बचाने की गुहार लगाते हुए कह रही है कि मुझे और मेरे पति को कृषि मंत्री कमल पटेल, नपाध्यक्ष भारती कमेडिया के पति राजू कमेडिया के साथ हरदा जिला प्रशासन से जान का खतरा है।

हम दोनों अपनी जान बचाने के लिए छिपकर रह रहे हैं। वीडियो तेजी से viral on social media हो रहा है। वहीं मामला हाई Profile होने के कारण मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रही है।

Video में युवती कह रही है कि उसने Court marriage with Saurabh कर ली है। वह बालिग है। उसे भी जीने का हक है। उसने अपने और सौरभ के परिजनों को परेशान नहीं करने की बात कही है।

युवती ने आरोप लगाया है कि उसे स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल, नपाध्यक्ष भारती कमेडिया के पति राजू कमेडिया, जिला प्रशासन से अपनी व सौरव की जान का खतरा है।

युवती ने Union Home Minister Amit Shah and Chief Minister Shivraj Singh Chouhan and Narottam Mishra से दोनो को सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।युवती ने कहा कि प्रशासन हमें किसी तरह से mentally disturbed करती है तो हम सुसाइड कर लेंगे। इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ कृषि मंत्री कमल पटेल, नपाध्यक्ष भारती कमेडिया के पति राजू कमेडिया और जिला प्रशासन होगी।

युवती मंत्री कमल पटेल और एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कह रही है कि पहले भी हमारे ही जाट समाज के एक युवक को मंत्री जी ने मरवा दिया था। इससे हमें भी डर है कि ये हमारे साथ भी एेसा ही हादसा कर सकते हैं।

हरदा प्रशासन भी इनकी मदद कर रही है। लिहाजा सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्र एवं राज्य के गृह मंत्री अमित शाह एवं नरोत्तम मिश्रा जल्द से जल्द हमें पुलिस सुरक्षा दी जाए।

वहीं मामले में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है। लड़की किसी लड़के के साथ भागी है। उसके परिवार ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। जो लड़का है वो कांग्रेसी परिवार से है। लड़का और उसका परिवार आपराधिक प्रवृति का है। मैं इसके खिलाफ मानहानि का दावा करुंगा। पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा आरोप है।