"जो डरता है, वही धमकाता है, और वे डरते ही हैं..."-Rahul Gandhi
 

Rahul Gandhi attacked Modi government: बीजेपी की चुनावी जीतों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हिटलर भी चुनाव जीत जाता था क्योंकि उसके पास पूरा का पूरा ढांचा था, मुझे भी पूरा का पूरा ढांचा दे दो फिर मैं दिखाऊंगा कि इलेक्शन कैसे जीता जाता है. 

 

Haryana Update: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का आज देशव्यापी हल्लाबोल है. इसे लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने press conference करके कहा कि आज देश में तानाशाही है. जो हम देख रहे हैं, वह लोकतंत्र की हत्या है. संसद में हमें डिबेट की इजाजत नहीं दी जाती, हमें गिरफ्तार किया जाता है. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rajasthan CM Ashok Gehlot ने कहा कि ED का देश में आतंक है.

 

 

मीडिया पर भी भारी दबाव है. देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है. जनता को आगे आने होगा. जो कोई भी तानाशाही विचार के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर शातिर हमला किया जाता है, उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, उन्हें गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है.

also read this news

 

सरकार विपक्ष के सवालों के बावजूद दबाव में नहीं दिख रही, इसके पीछे के कारण को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि देश के मीडिया समेत हर इंस्टीट्यूशन पर सरकार का कब्जा है. हर संस्था में आरएसएस का एक व्यक्ति बैठा है. हमारी सरकार इंस्टीट्यूशन को कंट्रोल नहीं करते थे. हम संस्थाओं को स्वतंत्र रखते थे. कोई दूसरी political party के बारे में बात करे तो उसके पीछे Central agencies including ED लगा दी जाती है. हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि unemployment and inflation बढ़ रही है, लेकिन हिन्दुस्तान की सरकार कहती है कि ऐसा नहीं है. कोविड पर मौतों को लेकर भी सरकार मुकर गई. जितना मैं सच्चाई बोलूंगा उतना मेरे ऊपर आक्रमण होगा. मैं अपना काम करूंगा, लोकतंत्र के लिए काम करूंगा. (I will do my work, I will work for democracy.) महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाऊंगा. जो डरता है वो धमकाता है. वो किससे डरते हैं, जो आज हिन्दुस्तान की हालत है, उससे डरते हैं. जो वादे उन्होंने किए थे, वो पूरे नहीं किए उससे डरते हैं.

वे झूठ बोलते हैं. बेरोजगारी नहीं है, महंगाई नहीं है, चीन को लेकर भी झूठ बोला. ये जितना मेरे ऊपर आक्रमण करते हैं, मुझे अच्छा लगता है. मैं उससे सीखता हूं. लड़ाई क्यों हो रही है, वह मुझे समझ आती है. राहुल ने कहा कि हिन्दुस्तान में कोई भी व्यक्ति अगर सरकार के खिलाफ कुछ बोलता है तो उसके पीछे सरकार के सभी संस्थाएं पड़ जाती है. लोकतंत्र बस एक भूली बिसरी याद बनकर रह गई है. देश में लोकतंत्र नहीं है.

also read this news
 

ये गांधी परिवार पर इसलिए अटैक करते हैं क्योंकि हम एक विचारधारा और लोकतंत्र के लिए लड़ते हैं, इस विचारधारा का करोड़ों लोग समर्थन करते हैं और सालों से ये हो रहा है. मेरे परिवार ने जान दी है. ये हमारी जिम्मेदारी है. जब हिन्दुस्तान को बांटा जाता है या हिन्दू-मुस्लिम कहकर लड़ाया जाता है तो हमें दर्द होता है. ये एक परिवार नहीं, विचारधारा है.

बीजेपी की चुनावी जीतों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हिटलर भी चुनाव जीत जाता था क्योंकि उसके पास पूरा का पूरा ढांचा था, मुझे भी पूरा का पूरा ढांचा दे दो फिर मैं दिखाऊंगा कि इलेक्शन कैसे जीता जाता है. राहुल ने आखिर में कहा कि हम आवाज उठाना जारी रखेंगे, एक तरीका नहीं चलेगा तो दूसरा अपनाएंगे, लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे.