Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट के परिवार से मिलने जाएंगे सीएम केजरीवाल व भगवंत मान

Sonali Phogat Murder Case : टिक टॉक स्टार व बिग बॉस फेम बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या के पीछे का कारण अभी तक सामने नही आया है। केवल कयास लगाए जा रहे हैं कि पीए सुधीर सांगवान ने प्रॉपर्टी के लिए उसकी हत्या की है। वहीं परिवार की माने तो इसके पीछे राजनीतिक साजिश की बू आ रही है। 

 

Sonali Phogat Murder case Update: इस तरह से हत्या होने के मामले में जब बीजेपी के दिग्गज नेताओं को परिवार के पास पहुंचना चाहिए था तो उनके अंतिम संस्कार तक में भी कोई शामिल नही हुआ। वहीं अब आम आदमी पार्टी के दोनो सीएम अरविंद केडजरीवाल व पंजाब से सीएम भगवंत मान 7 सितंबर को हिसार पहुंच रहे हैं। हिसार पहुंचने पर वे सोनाली के परिजनों से भी मिलेंगें।

 

 

Arvind Kejriwal in hisar: बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत का मामले में अब सियासत भी जारी हो सकती है। खबर है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम (Panjab CM) भगवंत मान फोगाट के घर जाएंगे।

 

 

 

 

CMBhagwant Maan in Hisar: जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद  केजरीवाल बुधवार से हरियाणा के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के पहले दिन केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ सोनाली फोगाट के घर पहुंचकर शौंक जताएंगे। कहा जा रहा है कि सीएम इस दौरान हिसार भी जाएंगे। यहां केजरीवाल आदमपुर विधानसभा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

 

 

 

सोनाली फोगाट ने भी लड़ा था चुनाव
गौरतलब है कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में गोवा के एक होटल में मौत हो गई थी। इस मामले में गोवा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं सोनाली का परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। सोनाली फोगाट ने भी आदमपुर विधानसभा से ही चुनाव लड़ा था। 

 

Related News...