Kuldeep Bishnoi Tweet : कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) पर चढ़ता जा रहा नमों-मनो का रंग?

कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने उदयभान (Udaybhan) को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष (Haryana Congress President) बनाए जाने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से समय मांगा था, परंतु 27 अप्रैल के बाद से अब तक उनकी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात नहीं हो पाई है।
 

Haryana Update. हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले के आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) की सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) से मुलाकात हुई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी न मिलने से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) की मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है। हालांकि कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने इस मुलाकात को आदमपुर ग्राम पंचायत के संदर्भ में जोड़ा है। हालांकि आलोचकों द्वारा कहा जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) पर नमों-मनो का रंग चढ़ता जा रहा।

 

 

बता दें कि कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने उदयभान (Udaybhan) को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष (Haryana Congress President) बनाए जाने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से समय मांगा था, परंतु 27 अप्रैल के बाद से अब तक उनकी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात नहीं हो पाई है। कुलदीप तब से पार्टी गतिविधियों से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में सीएम से मुलाकात ने उनकी भाजपा के साथ नजदीकियों की चर्चा छेड़ दी है।

बता दे कि इससे पहले भी आदमपुर की समस्याओं को लेकर कुलदीप बिश्नोई सीएम मनोहर लाल (Kuldeep Bishnoi meets Manohar Lal) से मिलते रहे हैं। गुरुवार को भी आदमपुर नगर पालिका क्षेत्र से आदमपुर गांव को अलग करने की मांग को लेकर कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई (Congress MLA Kuldeep Bishnoi) ने सीएम मनोहर लाल (CM Manoharlal) से मुलाकात की। कुलदीप ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी।

कुलदीप ने लिखा कि सीएम (CM Manoharlal) से मुलाकात हो गई है, आदमपुर (Adampur) ग्राम पंचायत बहाली को लेकर चल रहे धरने एवं अन्य समस्याओं के निदान सहित राजनीतिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री से गुरुग्राम में विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर मेरी बात मानते हुए मेरे सामने अधिकारियों को निर्देश दिए।

आदमपुर नगर पालिका में तीन पंचायतें

हरियाणा सरकार ने 28 जून 2020 को आदमपुर नगर पालिका की नोटिफिकेशन जारी किया। आदमपुर की तीन पंचायतें, मंडी आदमपुर, आदमपुर गांव और जवाहर नगर को मिलाकर नगर पालिका में शामिल किया गया, परंतु आदमपुर गांव के लोग पिछले 40 दिनों से नगरपालिका क्षेत्र से बाहर रहने को लेकर धरना दे रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई भी उनके धरने पर पहुंचे। कुलदीप बिश्नोई ने सीएम के समक्ष यह मुद्दा रखने का वादा किया था।

भाजपा के साथ रह चुका कुलदीप की पार्टी का गठबंधन

कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने हरियाणा कांग्रेस से अलग होकर हरियाणा जनहित कांग्रेस का गठन किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, परंतु इस चुनाव में कुलदीप के हिस्से में आई हिसार और सिरसा लोकसभा सीटें पार्टी हार गई। भाजपा ने 8 सीटों पर विजय हासिल की। विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन टूट गया। कुलदीप की पार्टी को 2 सीटें ही मिलीं। इसके बाद कुलदीप ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया।