बिजली संकट पर विपक्ष का हरियाणा सरकार पर बड़ा हमला, जवाब में क्या बोले बिजली मंत्री

Haryanaupdate News. बिजली संकट पर आम आदमी पार्टी और काँग्रेस ने हरियाणा सरकार को घेरते हुए देखिये क्या कहा..

 

हरियाणा में बिजली संकट को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरा है. आप सांसद सुशील गुप्ता, कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, विधायक किरण चौधरी, विधायक कुलदीप वत्स ने सरकार और बिजली मंत्री पर तंज कसा है. दूसरी ओर बिजली मंत्री ने दावे किए है कि आज से बिजली किल्लत नहीं रहेगी. बतां दे कि प्रदेश के 3 थर्मल प्लांट में 5 यूनिट बंद है. जिससे कि प्रदेश में बिजली कट लग रहे हैं.

 

आप प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा बिजली संकट से जूझ रहा है और खासदार और नामदार मंत्री चौधरी रणजीत सिंह आम आदमी के सदन पहुंचने पर अपने निजी परेशानी से जूझ रहे हैं कि आम आदमी विधायक कैसे बन सकता है. खुद के विभाग की लुटिया डूबो दी. घंटों-घंटों बिजली कटौती हो रही है, लेकिन मंत्री लूट खसोट में मस्त है. बतां दे कि बिजली मंत्री ने पंजाब के आप विधायकों के संबंध में कहा था कि 90 प्रतिशत विधायक पहली बार सदन में पहुंचे हैं. उनमें से कोई ऑटो चालक हैं और कोई मोबाइल रिपेयर करने वाला.

 

कहां गई दीन दयाल उपाध्यय ग्राम ज्योति योजना: किरण चौधरी

विधायक किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार में बिल बढ़-बढ़ कर और बिजली कट कर आती है. ग्रामीण क्षेत्रों में 10- 10 घंटे और शहरी क्षेत्र में 3 से 4 घंटे बिजली के कट लगते हैं. 24 घंटे बिजली के लिए चलाई गई सौभाग्य, सहज बिजली हर घर, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति जैसी योजनाओं का क्या हुआ. वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीजेपी-जजपा सरकार के नकारेपन ने नया प्लांट लगना तो दूर लोग महंगी बिजली, पावर कट झेल रहे हैं.

बिजली की कोई कमी नहीं

वहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि आज से बिजली की कमी नहीं होगी. हमें अब 12 रुपए बिजली बाजार में मिल रही है. रणजीत सिंह ने जब बहुत हीट हो तो वह ट्रिप कर जाती है. पानीपत में 250-250 मेगावाट यूनिट है. खेदड़ यूनिट चल पड़ी है. वह तीन दिन रूका रहा. आज से पावर मिल रही है. उन्होंने कहा कि खेदड़ वाला एक यूनिट शुरू हो गई. चाइना से रोटर आना है. लॉकडाउन खुलते ही रोटर आ जाएगा. जब लोगों की जरूरत है तो पावर लेंगे. बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि अडानी ने बातचीत चल रही है, उनका डेलीगेशन आया था. इसे सोल्व कर दिया जाएगा. उनकी सीएम से भी मुलाकात होगी.