CM YOGI : सीएम योगी की सुरक्षा में  चूक,  आठ पुलिस कर्मी सस्पेंड

पुलिस कर्मियों ने नहीं रखा था अपने पास वायरलेस हैंडसेट
 

Haryana update:  शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बीजेपी के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय के इनॉगरेशन के लिए गोरखपुर आना थाउन्हें एयरपोर्ट पर उतरना था और गाड़ी से सर्किट हाउस जाना थाउन्हें रिसीव करने सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट जा रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब 11.28 से 11.30 बजे के बीच सीएम की फ्लीट एयरपोर्ट के बाहर पहुंचीइस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने रोके गए वाहनों को गलत दिशा में छोड़ दिया, जिससे कुछ गाडिय़ां सीएम की फ्लीट के सामने गई थीं। साथ ही इन पुलिसकर्मियों ने अपने पास वायरलेस हैंडसेट भी नहीं रखा था।

 

 

 

 


जनसभा में भी लहराई थीं तख्तियां
वहीं, शुक्रवार को आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में भी सीएम योगी और अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक सामने आई थीजब सीएम और नड्डा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दे रहे थे, तभी शिक्षक भर्ती के करीब 50 कैंडिडेट ने तख्तियां लहरा कर नारेबाजी शुरू कर दी थीये अभ्यर्थी बड़ी-बड़ी तख्तियां लेकर इतनी सुरक्षा जांच के बाद भी प्रयागराज, बस्ती, संतकबीरनगर, जौनपुर और रायबरेली से यहां गए थे. बाद में खोराबार पुलिस ने सुप्रिया मौर्या निवासी रुस्तमपुर थाना रामगढ़ताल, रश्मि सिंह निवासी कौशलपुरम बशारतपुर रामजानकी नगर थाना चिलुआताल, माधुरी पाल निवासी बेमहरी थाना दुबौली जिला बस्ती, सत्येंद्र सिंह निवासी कौशलपुरम बशारतपुर रामजानकीपुरम थाना चिलुआताल, विशाल कसौधन निवासी शनिचरा बाजार थाना धनघटा संतकबीरनगर, नवनीत निर्मल निवासी इंद्रनगर थाना कोतवाली रायबरेली, अमरेंद्र सिंह निवासी रामपुर शिरिया थाना मांडा प्रयागराज और विजय प्रताप निवासी सरयागुंजा थाना बदलापुर जौनपुर को अरेस्ट कर शांतिभंग में चालान किया


 

मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी सस्पेंड

अतिक्रमण  हटाओ अभियान में लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार को सस्पेंड कर दिया।  गुलरिहा एरिया के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सामने ऑटो रिक्शा, वाहन और सड़क किनारे दुकान लगाकर अतिक्रमण किया गया थाबकि शासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा हैइसके बावजूद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने में इंटरेस्ट नहीं ले रहे थेआला अफसरों को उल्लंघन, कर्तव्य के प्रति लापरवाही आदि के आरोप में एसएसपी ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं

https://www.haryanaupdate.com/state/