Bhupendra Chaudhary के इस्तीफे के बाद Yogi कैबिनेट के ये 5 मंत्री भी दे सकते हैं इस्तीफा
UP News. : उत्तर प्रदेश में नवनियुक्त बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बाद 5 और मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं. ये वो 5 मंत्री हैं, जो संगठन और सरकार दोनों में अहम पदों पर हैं. ये सारे मंत्री 'एक व्यक्ति-एक पद' सिद्धांत के तहत सरकार या संगठन में से किसी एक पद से इस्तीफा दे सकते हैं. भूपेंद्र चौधरी ने भी इसी सिद्धांत के चलते इस्तीफा दिया था.
ये भी पढ़िये- Congress President: कौन होगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष? जानिए
कौन कौन से मंत्री दे सकते है योगी कैबिनेट से इस्तीफा
अरविंद कुमार शर्मा- योगी सरकार मे शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री.
जेपीएस राठोर- योगी सरकार मे सहकारिता राज्य मंत्री हैं.
दयाशंकर सिंह- परिवहन मंत्री, जो यूपी बीजेपी के ओबीसी सेल के उपाध्यक्ष हैं.
नरेंद्र कश्यप- पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्याङ्गजन अधिकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
बेबी रानी मौर्य- योगी सरकार मे महिला एवं बाल कल्याण मंत्री और यूपी बीजेपी संगठन मे पार्टी मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
बता दे कि 30 अगस्त को कैबिनेट कि बैठक बुलाई गयी थी लेकिन उससे पहले ही भूपेन्द्र सिंह चोधरी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद कई विधायक और मंत्री उनसे मिलने आए थे.