Black Protest : काले कपड़ों में Parliament पहुंचीं Sonia Gandhi, 17 विपक्षी दल शामिल

सुबह 11 बजे जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई. विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी. राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही को 4 बजे तक स्थगित.
 

Rahul Gandhi की सांसदी जाने और अडाणी मामले पर सोमवार को विपक्ष ने ब्लैक प्रोटेस्ट किया. इसमें 17 विपक्षी दल शामिल हुए. Sonia Gandhi भी काले कपड़े पहनकर Parliament पहुंचीं. उधर, लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने भारी हंगामा किया. एक सांसद तो लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के आसन तक पहुंच गया और काला कपड़ा लहराने लगा. यह देख स्पीकर सभा को स्थगित कर चले गए.

दरअसल, सुबह 11 बजे जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई. विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी. इससे राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही को 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Congress के प्रदर्शन में खड़गे काली पगड़ी में दिखे, बोले-लोकतंत्र के लिए काला अध्याय

Sonia Gandhi के सामने ही भीड़ गए काँग्रेस के ये दौ नेता, बोल दिया जल्लाद
Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया- 'लोकतंत्र के लिए "काला अध्याय" ! पहली बार सत्ता पक्ष Parliament को ठप्प कर रहा है. क्यों? क्योंकि मोदी जी के परम मित्र के काले कारनामे उजागर हो रह हैं ! एकजुट विपक्ष JPC की मांग पर कायम रहेगा.'

खड़गे ने कहा, 'हम काले कपड़ों में क्यों आए हैं? हम दिखाना चाहते हैं कि पीएम मोदी इस देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं. पहले उन्होंने स्वायत्त संस्थाओं को खत्म किया, इसके बाद जहां-जहां जिसने चुनाव जीता, उसे डरा-धमकाकर पीएम ने अपनी सरकार बनवाई. जो लोग उनके आगे नहीं झुके, उन्हें झुकाने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया.'

Congress की ऑल-पार्टी मीटिंग में पहली बार शामिल हुई TMC
Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज Parliament की कार्यवाही शुरू होने के पहले अपने चैम्बर में विपक्षी दलों के Leaders की बैठक रखी. इसमें Congress, डीएमके, सपा, जेडीयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, आप और टीएमसी समेत 17 पार्टियां शामिल हुईं
 इस बैठक में तृणमूल Congress का आना चौंकाने वाला रहा. इस सत्र में TMC अब तक किसी विरोध प्रदर्शन में Congress के साथ नहीं आई थी. TMC Leaders के आने पर खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो भी आगे आएगा हम उसका स्वागत करेंगे.
Parliament के आज के अपडेट्स:
1. Parliament के गतिरोध और रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी समेत अन्य नेता शामिल हुए.

Shashi Tharoor Met Sonia Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले शशि थरूर मिले सोनिया गांधी से, ट्विटर पर लिखी ये बात
अनुराग ठाकुर ने कहा कि Rahul Gandhi ने पूरे OBC समुदाय का अपमान किया और माफी भी नहीं मांगी. ये लोग कोर्ट का आदेश नहीं मानते. राहुल कभी सावरकर नहीं बन सकते क्योंकि सावरकर कभी 6 महीने के लिए फॉरेन टूर पर नहीं गए.

 

2. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि Rahul Gandhi को अपने डिस्क्वालिफिकेशन को लेकर सावरकर पर बोलने की बजाय कोर्ट में अपील करनी चाहिए. Congress को अपने अंदर झांककर देखना चाहिए. आप घोड़ों की रेस में गधे को दौड़ाना चाहते हैं.
 

3. लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद उन्होंने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस मामले में कोर्ट 28 मार्च को सुनवाई करेगा. हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए फैजल की सजा पर केरल हाईकोर्ट ने 25 जनवरी को रोक लगा दी थी, इसके बाद भी लोकसभा सचिवालय ने सदस्यता बहाल नहीं की थी.