FATEHABAD: 2 करोड़ में बैठे बैठाए सरपंच बनाने का ऑफर, ढिंगसरा गांव में 3 लोगों ने लालच दिया

With the announcement of Panchayat elections in Haryana, people who want to become sarpanch have come tight in the field. In the village of Fatehabad district, people willing to wear the sarpanch's crown have come to the bargain.
 

Panchayat Elections: हरियाणा में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही सरपंच बनने के लोग लंगोट कस कर मैदान में आ गए हैं. फतेहाबाद जिले के गांव में सरपंच का ताज पहनने के इच्छुक लोग सौदे बाजी पर उतर आए हैं.(With the announcement of Panchayat elections in Haryana, people who want to become sarpanch have come tight in the field. In the village of Fatehabad district, people willing to wear the sarpanch's crown have come to the bargain.)

Adampur Elections: आदमपुर से सतेंद्र सिंह बने AAP उम्मीदवार, हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने की घोषणा
ये सौदेबाजी गांव के विकास को लेकर रुपए देने पर है. लेकिन चुनाव मे किसी भी तरह का लालच देना कानूनन जुर्म है. गांव ढिंगसरा के 3 लोगों के वीडियो सामने आए हैं, जो कि सर्वसम्मति से सरपंच चुने जाने पर 21 लाख से 2 करोड़ रुपए तक देने का ऐलान कर रहे हैं.

"फतेहाबाद के ढ़िंगसरा का वीडियो वायरल"("Video of Fatehabad's Dhingsara Viral")

अब तक 3 लोगों के वीडियो सामने आ चुके हैं. फतेहाबाद के गांव ढिंगसरा से लगातार ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें सरपंच पद के संभावित प्रत्याशी सरेआम रुपए बांटने की बात कह रहे हैं.
2 वीडियो कल वायरल हुए थे, जिनमें चुनाव लड़ने के इच्छुक 2 ग्रामीण 21 लाख और 51 लाख की पेश कर रहे थे तो वहीं आज एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें व्यक्ति ने खुद को जय सिंह(Jaisingh) तरड़ बताया और कहा कि यदि उसे बैठे-बैठाये सरपंच बना देंगे तो वे 2 करोड़ रुपए गांव के विकास के लिए दे देंगे.

तीनों ने बढ़कर-चढ़कर बोली लगाई(All three bid adieu)

तीनों ही लोग खुद को उन्होंने गांव के लोगों से उसको सरपंच चुनने का आह्वान किया है. प्रीतपाल सिंह डूडी(Preetpal Singh Dudi) नामक शख्स ने घोषणा की कि सर्वसम्मति से उन्हें यदि सरपंच चुन लिया गया तो वे गांव के विकास में 51 लाख रुपए देंगे.

Adampur Elections: CM खट्टर-धनखड़ ने BJP की मीटिंग बुलाई, जजपा-इनेलो कैंप में दिखी खामोशी
जबकि एक अन्य अजय पाल सिंह(Ajay Pal Singh) ने वीडियो जारी कर कहा था कि यदि उन्हें निर्विरोध सरपंच चुन लिया जाता है तो वे गांव को विकास के लिए 21 लाख रुपए देंगे. इन सबसे उपर जय सिंह तरड़ ने सरपंची के लिए 2 करोड़ रुपए की पेशकश की है.

"डीसी ने बातचीत करने किया मना"("DC refuses to negotiate")

फ़तेहाबाद के डीसी जगदीश शर्मा(DC Jagdish Sharma) से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया से बातचीत करने पर मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में वे एसपी से बात करें. जबकि इस मामले में SP का कोई लेना देना नहीं है. बता दें कि चुनाव में लोभ लालच देना पूरी तरह से गैर कानूनी है.